पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. CCS की बैठक में सीमा पार आतंकवाद के लिंकेज सामने आने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है, उनका वीजा रद्द कर दिया गया है. सार्क के तहत वीजा सुविधा भी खत्म कर दी गई है. इसके अलावा, भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को दी जाने वाली पानी की सप्लाई रोक दी है. साथ ही, भारत अपने राजनयिकों को पाकिस्तान से वापस बुला रहा है.
Pahalgam Terror Attack: मंहगा पड़ेगा पाकिस्तान को, होगा तगड़ा झटका!

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पुरुषों की मौत के घाट उतारा गया. पीएम आवास पर सीसीएस की बैठक के तुरंत बाद इसे लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान बताया गया कि भारत सिंधु जल समझौते से पीछे हट रहा है. पाकिस्तान में भारत का दूतावास बंद किया जा रहा है. भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अगले 48 घंटे में देश छोड़ने के लिए कहा गया है. उधर, इस वक्त सेना और सुरक्षा एजेंसियां 1,500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर जम्मू-कश्मीर में पूछताछ कर रही हैं.
श्रीनगर और पहलगाम का दौरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पहुंच गए हैं. वो इस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी के घर पर हैं. पीएम आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हो रही है, जिसमें पाकिस्तान पर हमले को लेकर एक्शन प्लान तैयार हो सकता है. इस पूरे घटनाक्रम पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि पर्दे के पीछे जो भी लोग छुपे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सेना ने उरी में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो आतंकियों को मार गिराया है.