10 से होगी धान का उठाव इधर, बंद की चेतावनी, वही कांग्रेस पार्टी 10 दिसंबर को प्रदेश के सभी ब्लॉकों में करेगी धरना प्रदर्शन

webmorcha.com

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा खरीदी जा रही धान उपार्जन केंद्र में मिलरों के हड़ताल के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लेकिन, इस समस्या का समाधान शनिवार को हो गया। राइस मिलर्स और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच लंबित मुद्दों पर सहमति बन गई है. इसके साथ ही समितियों में जमा हो रहे धान के उठाव का रास्ता अब खुल गया है. सरकार और राइस मिलर्स ने एक स्वर में सोमवार से धान उठाव की बात कही है. इसके साथ ही धान खरीदी में किसानों को आ रही समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी 10 दिसंबर को प्रदेश के सभी ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है।

इधर, खरीदी केंद्र को 10 से बंद करने की चेतावनी

महासमुंद में खरीदी केंद्रों में धान के स्टॉक जमा होने और धान उठाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से परेशान धान समिति केन्द्रों के प्रभारियों ने शनिवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आगामी 10 दिसंबर से धान खरीदी बंद करने की चेतावनी दी है। समितियों के प्रभारियों ने कहा है कि जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारियों को 3 दिसंबर को ही इस बात की सूचना देते हुए धान उठाव का निवेदन किया था लेकिन आज 7 दिसम्बर हो जाने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से चिंतित समितियों के प्रभारियों ने ये ऐलान कर दिया है कि धान का उठाव समितियों से नहीं होने की स्थिति ने 10 दिसंबर से धान की खरीदी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन का ऐलान

आज शनिवार को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने संयुक्त पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि धान बेचने में किसानों को हो रही परेशानी तथा सरकार के किसान विरोधी रवैये के विरोध में कांग्रेस पार्टी 10 दिसंबर को प्रदेश के सभी ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन करेगी। पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने धान खरीदी केन्द्र चलो अभियान चलाया। जिसमें हमारे सभी नेता पदाधिकारी धान खरीदी केन्द्रों में गये

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template