Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान (india pakistan) दो ऐसे पड़ोसी मुल्क हैं जो पहले कभी एक थे. 1947 में अलग होने के बाद से ही इन दोनों देशों के बीच खटास का रिश्ता बना हुआ है. कश्मीर घाटी में आतंकी अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध भी हैं और पाकिस्तान को यह हमला भारी भी पड़ सकता है. पाकिस्तान आज भी कई चीजों के लिए भारत पर ही निर्भर है. यदि भारत सरकार पाकिस्तान को ये चीजें भेजना बंद कर दें तो उनको तगड़ा नुकसान भी हो सकता है.
भारत की स्ट्रेट फॉर्वर्ड पॉलिसी
साल 2019 में मोदी सरकार (Modi government) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला लिया था. पाकिस्तान से होने वाले व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया था. फिर कोरोना महामारी के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार और भी कम हो गया. इस मामले में भारत का रुख साफ रहा कि आतंकवाद और व्यापार संबंध एक साथ-साथ नहीं चल सकते हैं. भारत की स्ट्रेट फॉर्वर्ड पॉलिसी ने बिना बम गिराए ही पाकिस्तान की रीढ़ तोड़कर रख दी. इसके बाद भारत ने वहां से आयात होने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी तक बढ़ा दी. इसका असर इतना गंभीर था कि जनवरी से लेकर मार्च के बीच पाकिस्तान से होने वाला आयात 91% गिर गया था. वहीं 2019 में 547.47 मिलियन डॉलर से घटकर 2024 में केवल 0.48 मिलियन डॉलर रह गया.
भारत से पाकिस्तान जाता है ये समान
भारत पाकिस्तान (india pakistan) को कई तरह के फूड आइटम्स भेजता है. इनमें अलग-अलग किस्म के मसाले, चावल और फल शामिल है. भारत पाक को मिर्च, हल्दी, जीरा, बासमती चावल और कई तरह के फल जैसे आम, केला, मौसमी फल भी भारत से पाकिस्तान एक्सपोर्ट किए जाते हैं. भारत के चाय की महक दुनियाभर में मशहूर है. खासतौर पर असम और दार्जिलिंग की चाय को खूब चाव से पाकिस्तान के लोग चुस्कियां लेकर पीते हैं. फलों के अलावा प्याज, लहसुन और आलू भी पाकिस्तान भेजे जाते हैं. इतना ही नहीं… दाल, छोले, चने भी भारत से पाकिस्तान जाते हैं.
पाकिस्तान से भारत आता है ये समान
जैसे भारत से चीजें पाकिस्तान जाती है वैसे ही पाकिस्तान से भी चीजें भारत आती है. उसमें- ड्राई फ्रूट्स, तरबूज और अन्य फल, सीमेंट,सेंधा नमक,पत्थर, चूना, चश्मों का ऑप्टिकल्स, कॉटन,स्टील, कार्बनिक केमिकल्स और मेटल कंपाउंड, चमड़े का सामान पाकिस्तान से भारत आता है.
भारत और पाकिस्तान की GDP
यदि बात बीते 25 सालों की करें तो इस समय में भारत की इकोनॉमी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज के समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रही है. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि India’s GDP (PPP) का साइज साल 2000 में 2.2 ट्रिलियन डॉलर था, जो अब 2025 में 17 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है. अब बात अपने पड़ोसी मुल्क की करें तो 25 साल पहले पाकिस्तान की जीडीपी, करेंट प्राइस 390 अरब डॉलर था, जो इन 25 सालों में अब तक बढ़कर महज 1.66 ट्रिलियन डॉलर हो सका है. मतलब खस्ताहाल इकोनॉमी वाला पाकिस्तान भारत से कहीं पीछे है.
भारत और पाकिस्तान के बीच का व्यापार
अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 1.35 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था. साल 2018-19 की बात करें तो भारत से कुल 2066.56 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ था. जबकि पाकिस्तान से कुल 494.87 करोड़ रुपए की वस्तुएं आयात की गई. दोनों देशों के बीच कुल 2561.44 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ. जो पिछले साल यानी 2017-18 में हुए कुल 2412.83 करोड़ रुपए के व्यापार से 6 प्रतिशत ज्यादा था.