पंचायत चुनाव: BJP ने 19 सदस्यीय प्रांतीय टीम की गठित, देखें नाम

webmorcha.com

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए BJP ने 19 सदस्यीय प्रांतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम के संयोजक सौरभ सिंह को बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति के बाद इस टीम की घोषणा की गई है.

BJP ने इन्हें दी जिम्मेदारी

सौरभ सिंह संयोजक

भरत लाल वर्मा

जगन्नाथ पाणिग्राही

राजा पांडेय,अखिलेश सोनी

नीलकण्ठ टेकाम

निरंजन सिन्हा

ललित चन्द्राकर

शालिनी राजपूत

आशाराम नेताम

अलका चन्द्राकर

सतीश लाटिया

रामकुमार भट्ट

दीपक म्हस्के

डॉ. किरण बघेल

वैभव बैस

अनुराग अग्रवाल

सुनील पिल्लई

आकाश विग

जगठीश रोहय.

Makar Sankranti 2025: संक्रांति पर इन चीजों का करें दान, सूर्य देव की बनी रहेगी कृपा

ये भी पढ़ें...

Edit Template