छत्तीसगढ़ में 53 करोड़ का पैरा घोटाला, सदन में उठा मामला!

webmorcha.com

रायपुर। BJP विधायक अजय चंद्राकर ने पैरादन और पैरा के परिवहन का मामला सदन में प्रश्नकाल के दौरान उठाया. उन्होंने पूछा कि गोधन न्याय योजना के तहत पैरा परिवहन किया जा सकता है क्या? जिस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गोधन न्याय योजना से अनुदान दिया जाता है. इसके लिए 14वें-15वें वित्त से भी पैरा परिवहन के लिए राशि दी जाती है. MLA अजय चंद्राकर ने आगे प्रश्न किया कि पैरा ढुलाई के लिए सेस से भी राशि दी गई है. इसकी जांच करवाएंगे क्या? जिस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री इसमें भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं. इसलिए इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराएंगे.

यहां पढ़ें: CG अफसर के सरकारी आवास में रेड, ACB की चल रही कार्रवाई

MLA अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि 53 करोड़ रुपए कागज में खर्च हुए हैं. जबकि पैरादान हुआ ही नहीं है. विधानसभा की समिति से इस मामले की जांच होनी चाहिए. जिस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति से जांच कराने की घोषणा की. अजय चंद्राकर ने कहा, कांग्रेस सरकार का अब पैरा परिवहन घोटाला!! आज मैंने प्रश्नकाल में मुद्दा उठाया कि पैरादान हुआ ही नहीं और पैरा परिवहन में 53 करोड़ रुपए खर्च हो गए। मंत्री श्री@brijmohan_ag ने जांच की बात कही है। मैं इसका स्वागत करता हूं और जल्द कड़ी कार्रवाई का इंतजार रहेगा।

https://www.facebook.com/webmorcha

यहां देखें वीडियों

ये भी पढ़ें...

Edit Template