महासमुंद। हाईवे एनएच 53 पर सरायपाली में सुबह-सुबह खड़ी ट्रक से बस जा टकराई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के मुख्य इंजन साइड तहस-नहस हो गया। जानकारी के अनुसार, बस दुर्ग से पुरी की ओर जा रही थी। बस में सवार 43 यात्री घायल होने की खबर है, जिसमें से 18 यात्रियों को अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं 1 बच्ची 6 माह की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की बात कही जा रही है।
सूचना पर तत्काल पुलिस सराईपाली पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है।