महासमुंद। स्कूल में ड्यूटी के दौरान शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर मारने वाले गुंडा तत्व के लोगों पर कार्रवाई नहीं होते देख सर्व आदिवासी समाज आक्राशित हैं। इसी का नतीजा रहा कि रविवार को समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर मिली-भगत का आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला मचाया।
बता दें, जिले के प्राथमिक शाला गोंगल में पदस्थ शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव 20 दिसंबर को बच्चों को स्कूल में अध्यापन करा रहे थे। उसी समय गुंडा तत्व के लोग खगेश पटेल, सुमीत गिलहरे झलप के रहने वाले ने उन्हें कक्षा से बाहर बुलाकर जातिसूचक गालियां देने के साथ दौड़ा-दौडा़ कर मारने का आरोप टीचर ने लगाया है। इस मामले में पटेवा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद कार्रवाई नहीं होते देख समाज के लोग आक्रोशित हैं।
यहां पढ़ें: महासमुंद गुंडागर्दी, टीचर को कक्षा से बाहर निकाल दौड़ाया और पीटा
इसी को लेकर आज रविवार को सर्व आदिवासी समाज ने जोगीडीपा से रैली निकाली और फिर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पटेवा थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिलाएँ भी मौजुद थीं। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने सप्ताहभर के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, इसके बाद धरना खत्म हुआ।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/