होम

ओडिशा में आलू संकट? बिक रहा 50 रुपए किलो, आम जनता परेशान

webmorcha.com

ओडिशा में झमाझम बारिश होने के कारण यहां आलू की सप्लाई में दिक्कत आ रही है। इसके कारण यहां के बाजार में आलू की कीमतें एकाएक तेजी आ गई हैं और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के बाद ओडिशा में आलू संकट बढ़ गया है, ओडिशा के बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल से आने वाले आलू के कई ट्रक खड़े हुए हैं. इस बीच पूर्व CM नवीन पटनायक ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इसमें हस्तक्षेप करने की अपील की है.

webmorcha.com
आलु संकट पर पूर्व CM नवीन पटनायक पत्र

जानें नवीन पटनायक की चिट्ठी में क्या?

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को लिखे पत्र में ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक ने कहा, ‘मुझे मीडिया से पता चला है कि आलू से लदे ट्रकों की लंबी कतारें पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा पर इंतजार कर रही हैं, मैं आपसे अपील करता हूं कि कृपया इस मामले में हस्तक्षेप करें और ओडिशा को आलू की सप्लाई सुनिश्चित करें.’

यूपी से आलू खरीदने की तैयारी में ओडिशा सरकार

वहीं, दूसरी तरफ ओडिशा सरकार ने हालात को संभालने के लिए उत्तर प्रदेश से आलू खरीदने पर बातचीत शुरू कर दी है. ओडिशा के खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी कारोबारी आलू को महंगे दामों पर बेच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने आलू की समस्या को लेकर आपात बैठक भी की है.

50 रुपये किलो तक बिक रहा आलू

ओडिशा में आलू की कीमतों में आग लगी हुई है और लगातार कीमतें बढ़ती जा रही हैं. राज्य में आलू की कीमतें 50 रुपये प्रति किलो को पार कर चुकी हैं. ओडिशा में इस वक्त थोक मार्केट में आलू के दाम 26 रुपये प्रति किलो है, ग्राहकों को 35 रुपये प्रति किलो की दर से ज्यादा नहीं मिलना चाहिए, जबकि राज्य में आलू की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा में बिक रहा है.

27 July Ka Ank Jyotish: शनिवार का दिन इनके लिए होगा खास

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...