महासमुंद. परख परीक्षा के लिए महासमुंद के शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला के 20 बच्चों ने मॉक टेस्ट दिया। आगामी 4 दिसंबर को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत यह परीक्षा आयोजित है। प्राइमरी स्तर में कक्षा तीसरी के बच्चों को मॉक टेस्ट के जरिए ओएमआर शीट भरने का अभ्यास कराया गया।
प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने बताया कि यह मॉक टेस्ट बच्चों की प्रगति का आकलन करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए तैयार करने की दिशा में एक प्रयास है। उनका कहना है कि मॉक टेस्ट के पीछे विभाग का उद्देश्य है कि बच्चे परख परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ हिस्सा लें। दो चरणों की मॉक टेस्ट में ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित करने का अभ्यास कराया गया है। यह बच्चों में परीक्षा की चिंता को कम करेगा और उनकी क्षमता को निखारने में मदद करेगा।
मालूम हो कि परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की विशेष कार्ययोजना के तहत बच्चों को हर सप्ताह अभ्यास कराने और उनकी कमियों को दूर करने पर जोर दिया गया। गणित, भाषा, और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषयों पर विशेष फोकस किया गया। शिक्षकों ने यह सुनिश्चित किया कि हर बच्चा परीक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझ सके और आत्मविश्वास के साथ उत्तर दे सके।
यहां यह बताना जरूरी होगा कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत देशभर के 75,565 स्कूलों से तीसरी, छठवी और नवमी कक्षा के लगभग 22 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की दक्षता का समग्र आकलन करने का एक राष्ट्रीय प्रयास है।