दुनिया को चौकाने वाली भविष्यवाणी, 11 महीनों में मचेगा हाहाकार!

भविष्यवाणी

दुनिया को चौकाने वाली भविष्यवाणी: बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को अक्सर सच साबित होते हुए देखा गया है. दोनों ने साल 2025 के लिए भी कई भविष्यवाणियां की हैं. वहीं अब लंदन के रहने वाले स्वघोषित ज्योतिषी और हिप्नोथेरेपिस्ट निकोलस ऑजुला (nicholas aujula) ने भी इस साल के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.

निकोलस ऑजुला की भविष्यवाणी

बता दें कि निकोलस ऑजुला (nicholas aujula) भविष्यवाणी के मामले में बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस से कम नहीं है. ‘द मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑजुला ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन, कोविड 19 और नोट्रे डेम में आग लगने की भविष्यवाणी की थी. साथ ही उन्होंने साल 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भी सटीक भविष्यवाणी की थी. अब ऑजुला ने साल 2025 में तीसरा विश्व युद्ध होने की बात कही है. निकोलस ऑजुला ने कहा कि इस साल हिंसा में मानवता को शर्मसार करने वाली हिंसा और बुराई देखी जा सकती है.

भविष्यवाणी
भविष्यवाणी

प्रारंभ होगा तीसरा विश्व युद्ध

निकोलस ऑजुला (nicholas aujula) के मुताबिक साल 2025 के मध्य तक तीसरा विश्व युद्ध शुरु हो सकता है. यह साल ऐसा होगा जब दुनिया में दया की काफी कमी देखने को मिलेगी. राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर एक-दूसरे के प्रति हिंसा और मानवीय क्रूरता जैसी भयानक घटनाएं होंगी. बता दें कि नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने भी विश्व युद्ध के बारे में ऐसी ही भविष्यवाणी की थीं.

बाढ़ से मचेगा हाहाकार

निकोलस ऑजुला ने साल 2025 में विनाशकारी बाढ़ की भी आशंका जताई है. उनके मुताबिक समुद्र के बढ़ते स्तर, भारी बारिश और भीषढ़ बाढ़ के कारण लोगों के घरों और पर्यावरण को काफी नुकसान होगा. उनका कहना है कि इस साल बाढ़ से हाहाकार मचने वाला है. नास्त्रेदमस ने भी साल 2025 में ब्राजील में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भविष्यवाणी की थी.

ब्रिटेन में होगी उथल-पुथल

ब्रिटेन को लेकर भी हिप्नोथेरेपिस्ट निकोलस ऑजुला ने भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक साल 2025 में ब्रिटेन में सियासी उथल-पुथल देखने को मिल सकता है. इस साल राजनीतिक उथल-पुथल इस देश को काफी परेशान कर सकती है. ऑजुला के मुताबिक ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर इस साल के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे और उनकी जगह एक महिला ब्रिटेन की गद्दी पर बैठेंगी.

ट्रंप के फरमान! सुनते ही अमेरिका से ब्रिटेन तक मची हड़कंप, अरब देश भी घबराए

ये भी पढ़ें...

Edit Template