कोरबा। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दबिश दी है। 2 वाहन में 9 सदस्य सुबह सहायक आयुक्त के सरकारी आवास पर पहुंचे। टीम घर के भीतर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर पुलिस (Police) के जवान को तैनात किया गया है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।
बता दें कि ACB-EOW ने बिलासपुर के सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी और कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में कल सुबह 6 बजे दबिश दी। इधर, दुर्ग के कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर में अनवर ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत रिटायर्ड IAS के ठिकानों पर जांच जारी है। इन सभी के नाम ED की चार्ज शीट में भी हैं। EOW ने 2 दिन पहले ही कानूनी जानकारी के साथ FIR की गहन समीक्षा की थी। सूत्रों का कहना है कि शराब केस में आरोपी बनाए गए पूर्व IAS अफसरों, कारोबारियों को पहले ही छापे की भनक लग चुकी थी। दो सप्ताह पहले ACB ने FIR दर्ज की थी। इसके बाद से ही आरोपी सर्तक हो चुके थे। इसके बाद विशेष अदालत में 24 फरवरी ACB ने वारंट की मांग की। हाईप्रोफाइल लोगों को इसकी भी खबर थी।
रायपुर भाई ने भाई को मारी गोली, आधीरात हुई घटना
https://www.facebook.com/webmorcha

















