खरियाररोड। छत्तीसगढ़ सीमावर्ती नुआपाड़ा जिले के खरियाररोड चालमुड़ा में एक बड़ा जुआ अड्डा का खुलासा हुआ है। इस जुए अड्डे से करीब 29 लाख रुपए पकड़ाने की खबर है। जुए अड्डे में 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही मोबाइल, बाइक और कार को भी पुलिस ने जब्ती बनाई है। बताया जा रहा है, डीजीपी के निर्देश पर यह छापामारी की गई।
जानकारी के अनुसार, इस जुआ अड्डा में ओडिशा के अलावा छत्तीसगढ़ से महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, कोमाखान, पिथौरा, सराईपाली, बसना, बागबाहरा के 80 जुआरी को पुलिस ने पकड़ा है। छत्तीसगढ़ ओडिशा राज्य में अब तक की सबसे बड़ी रेड है। जहां इतने बड़े जुआं अड्डा का खुलासा हुआ है। जानकारी तो ये भी आ रही है कि इस रेड में सफेद पोश नेता भी पकड़े गए हैं। इस छापेमारी के बाद डीजीपी ने स्थानीय पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
छापेमारी की वायरल वीडियो
स्थानीय पुलिस का मिलता था सहयोग
बता दें, जहां पर जुआ रेड की कार्रवाई की गई है। वहां पर नजदीक में जिला मुख्यालय समेत खरियाररोड थाना है। बताया जा रहा है ये जुआ अड्डा लंबे समय से संचालित है, लेकिन स्थानीय पुलिस के संरक्षण में अड्डे का संचालन किया जा रहा था। जुआ के अलावा यहां शराब की अवैध बिक्री भी बेलगाम हे।