रायपुर भाई ने भाई को मारी गोली, आधीरात हुई घटना

webmorcha.com

रायपुर। रायपुर में रविवार की आधी रात रिश्तों के कत्ल की घटना सामने आई है। रायपुर रिंगरोड नंबर 3 स्थित सैफायर ग्रीन फेस 2 के एक भवन में रहने वाले बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर मर्डर कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बड़ा भाई पीयूष झा ने अपने छोटे भाई पराग झा की गोली मारकर मर्डर कर दी है। मृतक और आरोपी की मां के अनुसार,  दोनों भाई उनसे अलग रहते थे और ऐव्योरॉन टेक्नोलोजी प्रा. लि. नाम से ड्रोन सप्लाई का बिजनेस करते थे और मैग्नेटो मॉल स्थित ऑफिस साथ जाते थे।

जानकारी के अनुसार, आरोपी पीयूष झा शराब पीने का आदी था और प्रतिदिन दोनों के बीज जमकर झगड़ा होता था। हालांकि झगड़ा की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है लेकिन मां के अनुसार, बताया जा रहा है कि किसी युवती को लेकर आरोपी पीयूष डिप्रेशन में जरूर रहता था। आधी रात को अपने ही घर में मर्डर के बाद आरोपी पीयूष झा ने कैपिटल होम्स सड्डू में रहने वाली अपनी मां को वीडियो कॉल करके छोटे भाई की मर्डर की सूचना दी और गन समेत मौके से थार जीप से फरार हो गया।

वहीं परिजनों के मुताबिक आरोपी के पास गन थी इसकी कोई जानकारी नहीं है। मां से हत्या की सूचना मिलने के बाद विधानसभा थाना पुलिस (Police) समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कमरे को सील कर अलसुबह FSL की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद शव का पंचनामा कर पीएम के लिए शव को भेजा जायेगा। बहरहाल, विधानसभा थाना पुलिस (Police)  ने मामला दर्जकर आरोपी बड़े भाई पियूष झा की तलाश शुरू कर दी है।

Weekly Horoscope 26 Feb 03 March: यह हफ्ता कैसा गुजरेगा पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template