रायपुर: ट्रेन के भीतर यात्री ने फांसी लगाई, मचा हड़कंप

रायपुर

छत्तीसगढ़। रायपुर रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया. जब हसंदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के भीतर एक युवक फांसी पर लटका मिला. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 2.30 को आती है और यहां से पुनः 6 बजे के बाद रवाना होती है. ट्रेन की सफाई के लिए जब कर्मचारी अंदर पहुंचा तो देखा कि वहां जनरल डिब्बे के भीतर एक युवक लटका हुआ था.

उक्त कर्मचारी ने इस घटना की जानकारी RPF को दी, इसके बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया और तमाम अधिकारी अब रेलवे स्टेशन पहुंचे है. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आरपीएफ और GRP अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या हत्या.

ये भी पढ़ें...

Edit Template