रायपुर दक्षिण उपचुनाव, रिजल्ट आज, 8 बजे शुरु होगी मतगणना

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होगी। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के अलावा उनके कुछ मतगणना एजेंट को भीतर जाने की अनुमति होगी। यहां मुख्य मुकाबला BJP के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, पोस्टल बैलेट की गणना के बाद 8.30 बजे से EVM के मतों की गणना होगी।

एजेंट्स को ID दिए गए हैं इसे दिखाकर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर तय करेंगे कि कौन भीतर रहेगा और कौन बाहर जाएगा। विवाद की स्थिति बनी तो रिटर्निंग ऑफिसर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे- मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा ले जाना प्रतिबंधित है।

CBSE Exam 2025: इस तारीख से प्रारंभ होगी CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जॉम, छत्‍तीसगढ़ में इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

ये भी पढ़ें...

Edit Template