CG राजधानी में लुटेरी दुल्हन, चार शादियां कर पतियों को किया ब्लैकमेल, रुपए न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी

लुटेरी दुल्हन

रायपुर। CG छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लुटेरी दुल्हन (robber bride) का मामला सामने आया है. यहां रहनेवाली एक महिला ने एक के बाद एक 4 शादियां की और सभी शादियों में वह अपने पतियों को झूठे केस की धमकी देकर रकम लूटते रही. उसके नए शिकार बने पति ने प्रताड़ित होकर आज मामले की शिकायत मुजगहन पुलिस थाने में की है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला पूजा ने अपने पति डाकेश्वर देवांगन से बैंक के लॉकर में रखे जेवरात निकालकर अपनी मां गायत्री को दे दिए. इसके बाद सने उपैसों की लगातार मांग शुरू कर दी और पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. जब डाकेश्वर को अपनी पत्नी लुटेरी दुल्हन पूजा की सच्चाई का पता चला, तो उसने कोर्ट में परिवाद दायर किया. कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाना में महिला और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मुजगहन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Chaitra Navratri 2025: आज नवरात्रि का पहला दिन, मां शैलपुत्री की करें पूजा, जानिए कलश स्थापना, पूजा विधि, मंत्र, महत्व एवं आरती

ये भी पढ़ें...

Edit Template