RR vs MI: यशस्वी जायसवाल ने IPL में रच डाला हिस्ट्री, 7वीं जीत के साथ RR ने बनाया धांसू रिकॉर्ड

RR vs MI IPL: यशस्वी जायसवाल

RR vs MI IPL: यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई. सोमवार (22 अप्रैल) को IPL 2024 के 38वें मैच में राजस्थान की टीम ने 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंद पर नाबाद 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के लगाए. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया. संजू सैमसन 28 गेंद पर 38 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जोस बटलर ने 25 गेंद पर 35 रन बनाए.

यशस्वी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी ने इस मैच में शतक लगाकर IPL में इतिहास रच दिया. वह 23 साल की उम्र पूरी होने से पहले टूर्नामेंट में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यशस्वी ने पिछले साल वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ 124 रन बनाए थे. तब उनकी उम्र 21 साल 123 दिन  थी. अब जयपुर में नाबाद 104 रन बना डाले. उन्होंने आईपीएल में अपना दूसरा शतक 22 साल 116 दिन की आयु में लगाया.

RR vs MI IPL: यशस्वी जायसवाल
RR vs MI IPL: यशस्वी जायसवाल

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

IPL यशस्वी ने मुंबई के खिलाफ अपना दूसरा शतक लगाया. वह एक टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. इस मामले में केएल राहुल पहले स्थान पर हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं. क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2, विराट कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2, डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं. जोस बटलर ने कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 2-2 शतक जड़े हैं. अब इस लिस्ट में यशस्वी भी शामिल हो गए.

राजस्थान ने हासिल की खास उपलब्धि

राजस्थान की टीम IPL इतिहास में शुरुआती आठ मैचों में सात मैच जीतने वाली पांचवीं टीम बन गई. सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने 2010 में यह उपलब्धि हासिल की थी. पंजाब किंग्स ने 2014, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2019 और गुजरात टाइटंस ने 2022 में ऐसा किया था. इनमें से सिर्फ गुजरात की टीम ही उस सीजन में चैंपियन बन पाई थी.

होमग्राउंड को बनाया किला

राजस्थान ने इस सीजन में अपने होमग्राउंड के किले में तब्दील कर दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उसने इस सीजन में पांच मैच खेले हैं. इस दौरान चार मुकाबलों में जीत हासिल की है. सिर्फ IPL एक मैच में राजस्थान की टीम हारी थी. पिछले साल यह रिकॉर्ड पूरी तरह अलग था. 2023 में जयपुर में राजस्थान की टीम यहां पांच में से चार मैच हारी थी. उसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली थी.

23 April Ka Ank Jyotish: जानें मंगलवार का आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template