7400 करोड़ रुपए महीनों गए लेकिन नहीं लौटा 2000 के नोट

webmorcha.com

नई दिल्ली. RBI ई ने गुरुवार को बताया है कि 2000 रुपए  के 97.92 प्रतिशत नोट बैंक प्रणाली में वापस आ गए हैं. वहीं. 7,409 करोड़ रुपये के नोट अब भी जनता के पास हैं. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से 2000 रुपये के नोटों की कमोबेश यही स्थिति है. इसी साल मार्च में RBI ने जो आंकड़े जारी किए थे उसमें 97.62 फीसदी 2000 के नोट बैंकों के पास वापस आ गए थे. इसके बाद पिछले महीने यानी जुलाई की 1 तारीख को बैंकिंग प्रणाली में लौटे 2000 के नोटों की संख्या 97.87 फीसदी हो गई थी.

यानी 1 महीने में 0.05 फीसदी नोटों की ही वापसी हो पाई है. ऐसे में सवाल उठता है कि 7,409 की वैल्यू के 2000 रुपये वाले नोट कहां गायब हो गए हैं. यह नोट बैंकों के पास वापस क्यों नहीं आ रहे हैं. सरकार या आरबीआई की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. 19 मई 2023 को जब 2000 के नोटों को चलन से बाहर किया गया था तब बाजार में इस डिनोमिनेशन के जो नोट थे उनकी कुल वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये थी.

पहले माह में जमा हुए थे 85 फीसदी नोट

मई, 2023 में 2000 के नोटों को चलन से बाहर किया गया था और जून, 2023 में चलन में मौजूद 85 फीसदी 2000 के नोट वापस बैंकिंग प्रणाली में आ गए थे. लोगों को 7 अक्टूबर तक ये नोट अपने नजदीकी बैंकों में जमा कराने या बदलवाने का आखिरी मौका दिया गया था. लेकिन अक्टूबर की शुरुआत तक भी केवल 87 फीसदी 2000 के नोट ही बैंकों में वापस पहुंचे थे. इसके बाद इसी तरह कछुए की चाल चलते हुए बैंकिंग प्रणाली में वापस लौटे कुल नोटों की संख्या अब जाकर 98 फीसदी के करीब पहुंची है.

जानें अब कहां जमा होंगे नोट

अगर आपके पास अब भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आप इसे आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में जमा करा सकते हैं. इसके अलावा आप इन नोटों को डाक के जरिए सीधे आरबीआई को भी भेज सकते हैं. हालांकि, अब ये नोट एक्सचेंज नहीं होंगे और आपको उतनी वैल्यू आपके बैंक खाते में मिल जाएगी. ये कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template