Saif Ali Khan Attack: सैफ अली पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी की Photo

सैफ अली

नई दिल्ली। एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में जुटी पुलिस अब कई बड़े खुलासे करने में जुट गई है. इसी बीच एक्टर पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी की तस्वीर भी सामने आ चुकी है. हमलावर ने सैफ की नौकरानी पर हमला किया. इस दौरान बीच-बचाव में आए अभिनेता को भी चोट लग गई. सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुआ है, इसमें से दो जख्म काफी गहरे हुए हैं.

वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है. पुलिस ने बताया कि सैफ की बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग से एक शख्स उनके घर में घुसता हुआ नजर आ रहा है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस Video में साफ देखा जा रहा है कि कैसे यह शख्स अभिनेता के घर में घुस रहा है.

Saif Ali Khan: सैफ के हमले में कूद पड़ा पाक.. हिन्दू-मुस्लिम रंग देने का प्रयास, PAK नेता का बयान सुन खून खौल उठेगा

इस घटना की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, करीना कपूर बुधवार रात करीब 1:30 बजे एक पार्टी अटेंड कर घर लौटी थीं और सैफ पर यह हमला करीब दो बजे हुआ. फिर उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है. उनकी सर्जरी सफल हो गई है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template