Saptahik rashifal (13 To 19 January): इस हफ्ता जानें कैसा रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

webmorcha.com वीकली

Saptahik rashifal (13 To 19 January): Weekly Horoscope: 13 जनवरी से प्रारंभ होने वाला यह सप्ताह बहुत ही खास रहने वाला है। इस हफ्ता सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, यानी कि सूर्य उत्तरायण होंगे. जिसे मकर संक्रांति के पर्व के नाम से मनाया जाएगा और इसी के साथ माघ मास की शुरुआत भी हो जाएगी. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए Saptahik rashifal कैसा रहेगा.

webmorcha.com
मेष

मेष Saptahik rashifal

इस सप्ताह मेष राशि के जातक अपने अधिकारी बॉस और सीनियर के  इशारों और निर्देशों को समझें, जिससे आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलें. आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह लाभदायक रहेगा, पुराने निवेश से लाभ होने की संभावना है.  किस्मत का सपोर्ट मिलने से पुरानी समस्याओं का निदान होगा. भूमि और संपत्ति से जुड़े कार्यों में धैर्य बनाए रखें, जल्दबाजी में खरीद फरोख्त का कार्य करने से बचना होगा. युवा वर्ग अज्ञात भय के कारण कुछ परेशान हो सकते हैं. परिवार के गंभीर मुद्दों पर आपको सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूरत होगी.  पुत्र की ओर से शुभ समाचार प्राप्ति की संभावना है. लापरवाही के कारण समस्या बढ़ने की आशंका है, खासतौर से  दांतों और आंखों से जुड़ी पुरानी समस्या उभरने की आशंका है इसलिए अपना ध्यान रखें.

webmorcha.com
वृषभ

वृष Saptahik rashifal

इस सप्ताह महत्वपूर्ण कार्य को निपटाने के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा इसलिए वृष राशि के लोग अपने कार्यों पर पूरा ख्याल रखें। सक्रिय रहे और अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करें. टेक्नोलॉजी का प्रयोग कार्यों को आसान बनाने के साथ समय की भी बचत करेगा इसलिए टेक सेवी बने. खाने पीने का काम करने वाले व्यापारियों को अच्छा लाभ होने की संभावना है. भाई बहनों से हाल-चाल लेते रहे और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कोशिश करें. जिन लोगों की विवाह की चर्चा चल रही है, उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यदि वजन तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कंट्रोल करने का प्रयास करें. जिम  व्यायाम करने के साथ डाइट पर भी फोकस करें.

webmorcha.com
मिथुन

मिथुन Saptahik rashifal

इस सप्ताह मिथुन राशि के लोगों को छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने के बजाय उसे समझदारी से संभालने का प्रयास करना है. कार्यों की अधिकता होने के कारण कारोबारिक वर्ग थोड़ा परेशान हो सकते हैं, आनन फानन में कोई भी कार्य करने के बजाय थोड़ा समय लें. अपने जरूरी दस्तावेज और कीमती सामानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि इनके मिस्प्लेस होने की आशंका है. नौकरी पेशा लोगों को नौकरी बदलने जैसा निर्णय बहुत समझदारी के साथ लेना है. बिजनेस पार्टनर हो या लाइफ पार्टनर हो दोनों के साथ बेहतर तरीके से तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें और किसी भी योजना को अंतिम रूप देने से पहले अपने पार्टनर के साथ विचार विमर्श अवश्य करें. शांतिपूर्ण तरीके से बात करें और बेफिजूल की बातों को लेकर परेशान होने से भी बचना है क्योंकि इस सप्ताह मानसिक सेहत बिगड़ने की आशंका है.

webmorcha.com
कर्क

कर्क Saptahik rashifal

इस सप्ताह इस राशि जातकों को इस सप्ताह कुछ नए कार्यों की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है, लेकिन सिर्फ उन्हें कार्यों  के लिए हामी भरे जिन्हें आप पूरा कर सकें. सहकर्मी या बॉस के साथ तीखे संवाद होने के आशंका है, अपनी नौकरी और अपने पद दोनों को ही ध्यान में रखें और इस तरह की विवादित स्थिति को टालने का प्रयास करें. सप्ताह की शुरुआत में कुछ नए निवेश करने के मौके मिलेंगे, जिसका परिणाम आपको अच्छा ही  मिलेगा. शिक्षा के लिए वक्त अनुकूल है अपने प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करें यह समय उन्नति के द्वार खोल सकता है. सप्ताह के मध्य में परिवार के साथ घूमने फिरने की योजना बन सकती है. स्वास्थ्य के मामले में परेशान होने की जरूरत नहीं है नियमित योग अभ्यास और मॉर्निंग वॉक करें.

webmorcha.com
सिंह

सिंह Saptahik rashifal

इस सप्ताह सिंह राशि के लोगों के लिए सप्ताह के प्रारंभ लाभदायक रहेगी, करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर मिलेंगे. आर्थिक दृष्टि से सप्ताह का मध्य शुभ रहेगा यदि कहीं कोई बकाया धनराशि है, तो उसकी प्राप्ति की भी संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर कारोबार में कुछ भी नया करने से बचना है इस वक्त जो जैसा चल रहा है, उसे वैसे ही चलने दे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोग किसी दूसरे स्थान पर जाकर तैयारी शुरू करने का विचार बना सकते हैं. दोस्तों के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिले तो इसे अवश्य अपनाएं. दांपत्य जीवन में थोड़ी बहुत नोक झोक होने की आशंका है.  चिकनाई युक्त भोजन का सेवन आपकी सेहत के लिहाज से ठीक नहीं है, इस सप्ताह एसिडिटी और कब्जियत की समस्या बने रहने की आशंका है.

webmorcha.com
कन्या

कन्या Saptahik rashifal

इस सप्ताह ग्रहों की चाल को देखते हुए कन्या राशि वालों की नौकरी की तलाश पूरी होने की संभावना है, इस सप्ताह इंटरव्यू के लिए कॉल आने की संभावना है. ऑफिशियल कार्यों की गोपनीयता बनाए रखने का प्रयास करें. फाइनेंस और मेडिकल से जुड़े व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अच्छे अवसर लेकर आएगा. बड़े निवेशकों से लाभ मिलने की उम्मीद है. आपके क्रोध के कारण बात बिगड़ सकती है, इसलिए समय और परिस्थिति को ध्यान में रखकर ही कोई बात या काम करें. पुराने कार्यों में की गई लापरवाही आपके लिए समस्याएं खड़ी कर सकती है. संपत्ति से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए सप्ताह का मध्य अनुकूल रहेगा. संतान की सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा. सेहत में आपको स्किन से जुड़ी कुछ समस्याएं उभरने की आशंका है.

webmorcha.com
तुला

तुला Saptahik rashifal

इस सप्ताह इस राशि के लोगों की उन्नति का वक्त है, यदि किसी विशेष समय अवधि के साथ कुछ कार्य सौंपे जाए तो उसे पूरा करने का प्रयास करें. कार्यस्थल पर सभी लोगों से सहयोग प्राप्त होने की संभावना है. दूसरों के मामले से खुद को दूर रखें, इससे न केवल आपका समय खराब होगा बल्कि आप भी मानसिक रूप से कुछ परेशान हो सकते हैं. ग्राहको की पसंद पर खरा उतरने का प्रयास करें. सप्ताह के अंत में पिता, पिता तुल्य व्यक्ति या किसी बड़े निवेशक से लाभ मिल सकता है. मकान की रजिस्ट्री, भूमि खरीदने या संपत्ति से जुड़े अन्य निर्णय लेने के लिए यह समय अनुकूल है. लापरवाही के कारण चोट लगने की आशंका है, इसलिए वाहन चलाते समय और फिसलन वाली जगह पर सतर्कता बरते.

Mithun Rashifal 2025: जानें साल कैसा होगा?

webmorcha.com
वृश्चिक

वृश्चिक Saptahik rashifal

इस सप्ताह वृश्चिक राशि के  जातक अपनी  बोली  और व्यवहार को प्रभावशाली बनाने का प्रयास करें. ऑफिस में महत्वपूर्ण चर्चाओं के दौरान आपकी बातों को गंभीरता से लिया जाएगा, आपके सुझाव संस्थान के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. व्यापार के प्रचार प्रसार पर ध्यान दें, विज्ञापन के माध्यम से कारोबार में बढ़त होने की संभावना है. अपने से बड़े सभी व्यक्ति का मान सम्मान करें, महिला वर्ग के मान सम्मान में कोई कमी न आए इस बात का भी ख्याल रखना होगा. घर में यदि अविवाहित लोगों के लिए रिश्ते की तलाश कर रहे है तो इस सप्ताह घर में शादी की गूंज सुनाई दे सकती है. जो लोग धूम्रपान या किसी तरह के नशे के लती है, उनकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है, इसलिए सेहत को लेकर सतर्क रहे.

webmorcha.com
धनु

धनु Saptahik rashifal

इस सप्ताह इस राशि के नौकरीपेशा जातकों पर काम का दबाव होने की आशंका है, जिससे मन कुछ परेशान हो सकता है. ऑफिस के पॉलिटिक्स का हिस्सा बनने देने से खुद को रोकना है क्योकि कुछ लोग आपके खिलाफ षडयंत्र रच सकते हैं. कारोबारिक उतार चढ़ाव की स्थिति से थोड़ा विचलित हो सकते हैं, कठिन परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए गणेश उपासना लाभकारी सिद्ध होगी. पारिवारिक सदस्य के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए घर में धार्मिक कार्यक्रम या कोई विशेष पूजा होने की संभावना है. अनावश्यक कार्यों में धन खर्च होने की आशंका है, इसलिए सेहत को लेकर खास सतर्क रहें. बहुत देर तक मोबाइल और लैपटॉप प्रयोग करने से बचना है, आंखों से जुड़े रोग होने की आशंका है.

webmorcha.com
मकर

मकर Saptahik rashifal

इस सप्ताह मकर राशि के लोग अपने कार्यों में तेजी लाने का प्रयास करें क्योंकि ढिलाई के कारण कार्यों में देरी और फिर बॉस की ओर से डांट सुनने को मिल सकती है. सीनियर का सम्मान करें क्योंकि उनका मदद आपके लिए बहुत जरूरी होगा. जो लोग विभागीय परीक्षा की तैयारी कर रहें है, उन्हें सुबह जल्दी उठकर अध्ययन करने का प्रयास करना चाहिए. नए स्टॉक की खरीद के बजाय पुराने स्टॉक को पहले हटाने का प्रयास करें. युवाओं को ऐसे किसी काम में नहीं उलझना चाहिए, जिसमें अत्यधिक समय और ऊर्जा खर्च हो. अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करें. जीवनसाथी के साथ तालमेल में सुधार होगा. इस समय का उपयोग उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताने में करें, इससे संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.  पौष्टिक आहार का सेवन करें क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण संक्रमित बीमारियों से घिरने की आशंका है.

webmorcha.com
कुंभ

कुंभ Saptahik rashifal

इस सप्ताह इस राशि के जातकों को ग्रहों का भरपूर सहयोग मिलने वाला है। इसलिए इस सप्ताह कार्यस्थल का माहौल सकारात्मक रहेगा. ऑफिशियल कार्यों के चलते यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापारी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से बचें. अपने कार्यों को पूरी तरह पारदर्शी रखें. यदि कोई सरकारी काम लंबित है, तो इस समय उसे पूरा करना ही बेहतर होगा. जिन लोगों का प्रेम प्रसंग चल रहा है, उनके लिए यह सप्ताह खास रहेगा आपके रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में अपनी पोजीशन  और पावर को मजबूत बनाने के लिए कुछ न कुछ सीखते रहने का प्रयास करें, आपकी प्रखर बुद्धि आपको औरो से अलग बनाती है. परिवार में किसी शुभ समाचार के मिलने की संभावना हैृ. यदि कोई विवाद चल रहा हो, तो उसे सुलझाने के लिए आगे बढ़ें. हड्डी और कमर दर्द से जुड़ी समस्या बढ़ने की आशंका है, इसलिए  झुककर कार्य करने वाले कार्य को करने से परहेज करें.

webmorcha.com
मीन

मीन Saptahik rashifal

इस सप्ताह मीन राशि के जातक छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान होंगे, जिस कारण काम पर ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होगी. कारोबारी वर्ग के लिए खुद को सामान्य और शांत बनाए रखना जरूरी होगा क्योंकि अचानक लाभ और हानि की स्थिति आपके मानसिक संतुलन को प्रभावित कर सकती है.  युवा वर्ग प्रतिदिन सूर्य नमस्कार जरुर करें, इससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी जो आपको चुनौतियों  से लड़ने का हौसला देगा. दूसरों के विवादों में शामिल न हों, खासकर यदि वे महिलाओं से संबंधित हों. महिलाओं के साथ या उनके कारण होने वाले विवाद से बचना आवश्यक है. मानसिक शांति बनाए रखने के लिए कुछ समय मेडिटेशन करें या अपनी पसंदीदा संगीत सुनें. पिता को सहयोग करें, उनके कार्यभार को कम करने का प्रयास करें. जंक फूड और बाहर का भोजन करने से भी बचना है क्योंकि पेट से जुड़ी समस्या होने की आशंका है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें...

Edit Template