गरियाबंद। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई है. ट्रक प्रत्याशी कुसुमा को रौंदते आगे निकल गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया है. मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत साहस खोल निवासी कुसुमा चंद्राकर अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ मोटरसाईकिल में सवार होकर ओडिशा की ओर जा रही थी. इस दौरान डेंजर मोड़ पर एक ट्रक तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से एकाएक आते देख मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर गिर गई. सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा को कुचलते हुए आगे निकल गया। घटना में कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका कोड़की पारा पंचायत में सरपंच पद की प्रत्याशी बताई जा रही है। पुलिस (Police) घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुटी है।