अगस्त 2024: ज्योतिष गणना में देवों में शनि देव को बहुत ही निष्ठुर माना गया है. जिस पर नाराज हो जाएं तो उसके जिंदगी से खुशियां उजड़ते देर नहीं लगती है. लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है. असल में वे धर्माधिकारी हैं, जो जीवों के कर्मों के मुताबिक, उचित प्रतिफल प्रदान करते हैं. अगस्त 2024 अपने इस कार्य में वे कोई कोताही नहीं करते, इसलिए कई लोग अज्ञानतावश उन्हें निष्ठुर करार दे देते हैं. जबकि सच्चाई ये है कि वे हर जीव के साथ न्याय करते हैं.
इन 3 राशियों पर रहेगी शनि की ढेड़ी नजर
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
अगस्त माह आपके लिए खुशी- गम वाला रहेगा. आपकी कुंडली में षडाष्टक दोष बन रहा है. इस दोष की वजह से आपके जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं लेकिन आपको शांत और संयत रहकर उनका हल निकालना होगा. अगर आपने क्रोध में कोई गलत फैसला ले लिया तो उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको गलत लोगों का साथ तुरंत छोड़ना होगा और जरूरतमंदों की सहायता में जुड़ना होगा.
मकर राशि (Makar Rashi)
अगस्त 2024 में राहु की पंचम दृष्टि आप पर पड़ रही है. लिहाजा अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहें और उसे सम्मान दें. उसके प्रति अनादर या धोखा देने से आप शनि के क्रोध का शिकार बन सकते हैं. अगस्त 2024आपकी न केवल सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग सकती है बल्कि आपको भारी आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. अगले महीने आपकी कुंडली में नवम- पंचम राजयोग भी बन रहा है, जिसके फलस्वरूप आपके घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है.
सिंह राशि (Singh Rashi)
अगस्त 2024 आपकी राशि में अगस्त में लक्ष्मीनारायण योग बनने जा रहा है. यह एक शुभ योग है, जिससे आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. अगस्त 2024 आपका लिया हुआ लोन भी धीरे- धीरे चुकता होता रहेगा. आपको जीवन से जुड़े कुछ बड़े फैसले करने पड़ सकते हैं. मांसाहार और मदिरा पान से दूर रहें. किसी का अपमान न करें अन्यथा शनि देव आपको सख्त सजा दे सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
UP का एक ऐसा थाना जहां सालभर में होती थी 54 करोड़ की वसूली, अफसर ने मारा छापा, कारनामा जान रह गए दंग
https://www.facebook.com/webmorcha