होम

Savan:सावन का पवित्र माह.. इस बार अद्भुत संयोग जानें

webmorcha

Savan: सावन सोमवार का प्रारंभ 22 जुलाई 2024 से हो रही है. इस बार अद्भुत संयोग लेकर आ रहा है। इस बार श्रावण माह में 5 सोमवार होंगे. पहले दिन 22 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि योग में Savan: मास की शुरुआत होगी. भोलेनाथ के प्रिय दिन सोमवार से ही सावन मास को आरंभ होगी और संयोग ऐसा कि समापन भी सोमवार को ही होगा.

इस मास में खरीदारी के लिए कई अन्य शुभ योग भी रहेंगे. वहीं, Savan: के अंतिम दिन 19 अगस्त को शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी, जो अत्यंत शुभ होती है. इस दिन शोभन योग भी रहेगा और रक्षाबंधन मनाया जाएगा. श्रावण मास में मंगला गौरी पूजन के भी चार दिन मिलेंगे, जिसका मतलब मां पार्वती की भी पूजा होगी.

जानें सावन सोमवार की तिथियां

सावन सोमवार का पहला Savan: सोमवार 22 जुलाई, दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को रहेगा. सावन सोमवार में शहर के भोजपुर व गुफा मंदिर जैसे अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग भी बनाए जाते हैं. मान्यता है कि सावन सोमवार व्रत रखने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.

July 2024 मंगल-बुध इन राशियों को देगा सुनहरा अवसर

मंगला गौरी पूजन तिथि

Savan: सोमवार के अतिरिक्त मंगला गौरी पूजन सावन सोमवार के अगले दिन 23 जुलाई, 30 जुलाई, 6 जुलाई व 13 जुलाई को है. मंगलवार को होने वाले इस पूजन में मां पार्वती की विशेष पूजा की जाती है.

जुलाई से शादी के मुहूर्त

Savan: सोमवार शुरू होने के साथ ही जुलाई से विवाह के मुहूर्त भी प्रारंभ हो जाएंगे. इस माह भडल्या नवमी अबूझ मुहूर्त के साथ 6 अन्य मुहूर्त हैं. भडल्या नवमी 15 जुलाई को है. उसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है. इस कारण मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग जाएगा. मई और जून में शुभ मुहूर्त नहीं थे. जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख को वर-ब्याह के मुहूर्त हैं.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...