महासमुंद। विगत दिन कोर्ट परिसर महासमुंद से स्कूटी को चोर चोरी कर ले गया था, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली महासमुंद की टीम चोरी हुई स्कूटी की पता तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की स्कूटी में तीन लड़के संदिग्ध हालत में घुम रहे है। सायबर सेल टीम द्वारा मुखबीर के निशानदेही पर ग्राम बेमचा मेनरोड़ के पास घेराबंदी कर चोरी के मोटर सायकल के साथ तीन लड़को को पकड़ा गया।
चोरों ने न्यायालय परिसर सायकल स्टैड से तीनों एक साथ मिलकर चोरी करना अपराध करना स्वीकार कियें। आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से 01 नग स्कूटी क्रमांक CG 06 GW 3966 TVS जुमला किमती 60,000 रूपयें को जप्त कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
01- रजत चंद्राकर पिता स्व. शत्रुहान चंद्रकार उम्र 28 वर्ष साकिन परसदा थाना महासमुंद जिला महासमुंद
02- शिव उर्फ गुंडा पिता जगत राम ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन परसदा थाना व जिला महासमुंद
03- संजय पिता गणेशु बंजारे 19 वर्ष साकिन परासदा थाना व जिला महासमुंद
छत्तीसगढ़ विवाहित महिलाओं को अब मिलेगी हर महीने 1000 राशि, CM की घोषणा
https://www.facebook.com/webmorcha