Season: शानदार मौसम के लिए हो जाएं तैयार, छत्तीसगढ़ में बारिश अलर्ट

Chhattisgarh Weather Alert

Season: रायपुर। Chhattisgarh में लगातार कई दिनों से मौसम में लूकाछूपी का खेल चल रहा है। गुरुवार को दिनभर प्रदेश के कई जिले में मिजाज बदला हुआ देखा गया है। बता दें, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर क्षेत्र बनने के कारण समुद्र में नमी बनी हुई है। इसके कारण Chhattisgarh में बनी बारिश की संभावना प्रबल है। इधर, मौसम विभाग ने 27- 28 दिसंबर को सरगुजा बिलासपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। साथ ही 2–3 दिनों तक राजधानी रायपुर  में ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।

घने कोहरे के साथ बढ़ी ठिठुरन

वहीं  महासमुंद, बलौदाबाजार, रायपुर, धमतरी समेत कई जिले में  मौसम के अचानक करवट लेने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुबह घना कोहरा छाने के कारण दृश्यता कम हो गई।

जिला पुलिस प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

Season Chhattisgarh यातायात विभाग ने अलर्ट मोड अपनाकर स्थिति को संभालने के प्रयास कर रहे हैं। घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए पुलिस और यातायात विभाग के जवान रात से ही सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। ताकि कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोका जा सके। इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी है। पुलिस जवान रास्तों से खड़े वाहनों को हटाने के कदम से सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश रहे हैं। वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण ठिठुरन बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए आम जनता को सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://x.com/WebMorcha

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template