महासमुंद। Mhasamund जिले महासमुंद पंचायत छत्तीसगढ़ राज्य का एक ग्रामीण स्थानीय निकाय है। महासमुंद जिला पंचायत क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कुल 5 पंचायत समितियां, 551 ग्राम पंचायतें और 1167 गांव हैं। Mahasamund. Mahasamund District Mahasamund Panchayat is a rural local body of Chhattisgarh state. There are total 5 Panchayat Samitis, 551 Gram Panchayats and 1167 villages under Mahasamund District Panchayat jurisdiction. आज गुरुवार 08 जनवरी 2025 को महासमुंद जिला मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण प्रक्रिया संपन्न की गई । जिसमें बागबाहरा ब्लॉक के 111 पंचायतों की सूची जारी हो गई है।
बागबाहरा ब्लॉक के 111 पंचायत में आरक्षण का देखिए फाइनल लिस्ट