Shani: शनि की दशा, मेष से मीन तक के लोग होंगे प्रभावित

webmorcha.com

Shani: शनि कुंभ राशि में वक्री चल रहे हैं. 139 दिनों तक उल्टी चाल में रहेंगे। उसके बाद 15 नवंबर को शाम 7 बजकर 51 मिनट पर वक्री से मार्गी होंगे, यानी उनकी उल्टी चाल खत्म होगी और वे सीधी चाल चलने लगेंगे. फिलहाल वक्री शनि मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. Shani जब वक्री होते हैं तो उनका प्रभाव अशुभ होता है. लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचाते हैं. आइए जानते हैं वक्री शनि का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा?

कुंभ में वक्री शनि 2024: 12 राशियों पर प्रभाव

मेष: वक्री Shani आपको मान सम्मान देने वाला हो सकता है. लेकिन कठिन समय में आपको अपने सच्चे दोस्तों की पहचान भी कराएगा. आपको धन लाभ होगा, लेकिन आपको गलत कामों से दूर रहना चाहिए, वरना ये 139 दिन आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. गलत संगत, अनैतिक और गैर कानूनी कामों से दूर रहें.

वृषभ: Shani के वक्री होने से आपकी राशि के लोगों के करियर में कुछ टेंशन हो सकती है. कार्यस्थल पर नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं, जिससे आप थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं और नौकरी बदलने की सोच सकते हैं. करियर में आपको मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए. उससे से आपकी राह आसान होगी.

मिथुन: वक्री Shani के कारण किस्मत का साथ आपको मिलता नहीं दिख रहा है. इस दौरान किस्मत आप से रूठी रह सकती है. आपको अपने काम पर ध्यान करना होगा और मेहनत करना होगा, तभी सफलता मिलेगी. पिता के साथ खराब संबंध से आपको ही नुकसान होगा. पिता से रिश्तों को मधुर बनाने की पहल करें.

कर्क: आपकी राशि के जातकों को वक्री Shani सावधान करने वाले हैं. परिवार में वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, खासकर भाइयों के साथ. ऐसी स्थितियों से बचना होगा, हालांकि इसमें आपकी ही गलती हो, ऐसा नहीं कह सकते. इन 139 दिनों में आपको वाहन और इलेक्टिक से चलने वाली मशीनों से सावधान रहना होगा.

webmorcha.com
Shani: शनि की दशा

सिंह: बिजनेस करने वाले लोगों के लिए वक्री Shani कुछ परेशानी पैदा कर सकते हैं. बिजनेस में दूसरों पर भरोसा न करें. निवेश के गलत सुझाव से धन हानि हो सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ वाद विवाद हो सकता है. आपकी बातों से उसे चोट पहुंच सकती है और परिवारिक रिश्ता खराब हो सकता है. शब्दों के चयन और अपने व्यवहार पर ध्यान दें.

कन्या: वक्री Shani के वजह आपको कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है या पुरानी बीमारी फिर से समस्या पैदा कर सकती है. सेहत का ध्यान रखें और अच्छा खाना खाएं. कार्यस्थल पर शत्रु सक्रिय रहेंगे, जो कभी भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. अलर्ट रहने की जरूरत होगी. दूसरों की बातों पर अमल करने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे तो आपके लिए ठीक रहेगा.

तुला: प्रेम संबंधों के लिए वक्री Shani ठीक नहीं कहे जा सकते हैं. वक्री शनि के वजह से दांपत्य के साथ मतभेद हो सकता है, संबंधों में कड़वाहट आ सकती है. जो लोग रिसर्च से जुड़े हुए हैं, उनको शनि देव की कृपा प्राप्त होगी, जिससे वे सफल हो सकते हैं. छात्र को अपने काम पर फोकस रखना होगा, नहीं तो मन मुताबिक फल नहीं मिलेगा.

वृश्चिक: वक्री Shani के कारण माता जी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और आपको उनका प्यार मिलेगा. इस दौरान आपको मकान, दुकान, वाहन आदि की खरीदारी में जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए. यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. जल्दीबाजी का निवेश हानिकारक हो सकता है.

धनु: वक्री Shani आपको लाभ देने वाला होगा. करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय और सुखद हो सकता है. लव लाइफ में रोमांस होगा और विश्वास बढ़ेगा. बॉस आपके काम से खुश होंगे. जॉब के नए प्रस्ताव आ सकते हैं.

मकर: वक्री Shani आपकी आ​र्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. धन लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. काम में परिजनों का मदद मिल सकता है, जो आपके लिए अच्छा रहेगा. गाड़ी सावधानी से चलाएं, वरना आपके साथ दुर्घटना की आशंका है. लोगों से ठीक से पेश आएं और बात करें, नहीं तो वह आपके खिलाफ जा सकता है.

कुंभ: आपकी राशि में वक्री Shani आपके धैर्य और मेहनत का परीक्षा ले सकते हैं. आपके अटके काम पूरे होंगे, लेकिन उसके लिए आपको मेहनत भी करनी होगी. बिना इसके सफलता मिलना कठिन है. आप अपने काम और व्यवहार की समीक्षा करेंगे तो गलतियों का पता चलेगा.

मीन: वक्री Shani के कारण आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है या​ फिर पुराना रोग फिर से उभर सकता है. इस दौरान आपको अपनी सेहत पर ही ध्यान देना होगा. करियर में विरोधी और गुप्त शत्रु सक्रिय होंगे, लेकिन उनका अधिक प्रभाव आपके जीवन में दिखाई नहीं देगा. जो लोग एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का काम करते हैं, उनको फायदा हो सकता है.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template