शिवसेना के आमंत्रण कार्ड में शिंदे का नाम नहीं! क्या? अभी बाकी है ट्विस्ट?

webmorcha.com

Maharashtra twist: महाराष्ट्र के मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ होना है. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के CM पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार के उप CM पद की शपथ ग्रहण की चर्चा है, लेकिन आखिरी दौर तक ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक मजेदार बात सामने आ रही है कि शिवसेना के आमंत्रण पत्र में एकनाथ शिंदे का नाम नहीं है सिर्फ फडणवीस का नाम लिखा है. उधर NCP के निमंत्रण पत्र में अजीत पवार का नाम साफ-साफ लिखा है. इसका मतलब तो यही है कि अभी भी एकनाथ शिंदे का प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम अभी भी जारी है.

गृह विभाग की मांग को लेकर अड़े..

बता दें, इस बात को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि शिंदे लगातार गृह विभाग की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. इसलिए ये प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम अभी भी जारी है. इन सबके बीच शिवसेना MLA उदय सामंत ने कहा कि हम चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी CM के तौर पर शपथ लें. उन्होंने तो यह भी कह दिया कि अगर शिंदे डिप्टी CM नहीं बनते हैं तो हम में से भी कोई मंत्री नहीं बनेगा.

शपथ ग्रहण के लिए आजाद मैदान पहुंच रहे नेता..

उधर मुंबई के आजाद मैदान पर होने वाला शपथ ग्रहण के लिए नेता पहुंच रहे हैं. बिहार के CM नीतीश कुमार मुंबई पहुंच चुके हैं. इसके अलावा बिहार के उप CM विजय कुमार सिन्हा भी गुरुवार को मुंबई पहुंचे. वे भी महाराष्ट्र में CM शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. सिन्हा शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने से पहले मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणपति के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. शपथ ग्रहण शाम को साढ़े पांच बजे होना है.

देवेंद्र फडणवीस ने किए मुंबा देवी के दर्शन

वहीं शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबा देवी मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां और दर्शन और पूजन किए. इसके बाद वह यहां से घर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि मुंबा देवी से पहले फडणवीस सिद्धिविनायक पहुंचे थे और बप्पा के दर्शन किए थे. शपथग्रहण में मुंबई के सभी बड़े उद्योगपतियों, उन फिल्मी सितारों जिन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया गया था. इसके साथ कुछ साधु-संतों और लाडकी बहना योजना के लाभार्थियों को भी न्योता दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template