महासमुंद 7 फरवरी 2025/ प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा में आयोजित होने वाले सिरपुर महोत्सव को जिला प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि वर्तमान में नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। जिसमें अधिकारी-कर्मचारी संलग्न है। चूंकि 11 फरवरी को नगरीय निकायों का मतदान दिवस है तथा 15 फरवरी को मतगणना होगी। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन कार्य में संलग्न रहेंगे। ज्ञात है कि इस वर्ष सिरपुर महोत्सव 12 एवं 13 फरवरी को आयोजित किया जाना था। जिसे अब जिला प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है।