Sanath Jayasuriya Records: विश्व बल्लेबाज महान सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का एक बड़ा वनडे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. उनके ही हमवतन कुसल मेंडिस ने यह रिकॉर्ड तोड़ा. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऐसा हुआ. बारिश से बाधित इस मुकाबले को चरित असलंका की कप्तानी वाली मेजबान श्रीलंकाई टीम ने DLS के जरिए 45 रन से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
एक ने 4 तो दूसरे ने 3 साल का सूखा खत्म किया
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में दांबुला में खेला गया. बारिश आने से पहले कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने रनों का अंबार लगाते हुए शतक पूरे किए. मेंडिस ने चार साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए वनडे शतक जमाया. दूसरी ओर, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार असफलताओं के बाद दबाव में आए अविष्का फर्नांडो ने भी वनडे शतक के लिए तीन साल का इंतजार खत्म किया और 115 गेंदों में सेंचुरी तक पहुंचे. कुसल और अविष्का के बीच दूसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की बदौलत ही श्रीलंका ने 49.2 ओवर में 5 विकेट पर 324 रन बनाए.
तोड़ा जयसूर्या का ये महान ODI रिकॉर्ड
कुसल मेंडिस के लिए यह शतक बेहद जरूरी था, जो लंबे समय से इस फॉर्मेट में बड़ा स्कोर करने के लिए जूझ रहे थे. कुसल ने 17 चौके और 2 छक्कों की मदद से 128 गेंदों में 143 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को पीछे छोड़ा. जयसूर्या ने 1994 में ब्लोमफोंटेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 गेंदों में 140 रन बनाए थे और 2019 में माउंट माउंगानुई में थिसारा परेरा ने यह कारनामा किया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज
कुसल मेंडिस – 143 रन
सनथ जयसूर्या – 140 रन
थिसारा परेरा – 140 रन
सनथ जयसूर्या – 120 रन