गरियाबंद। जिले के सेलून दुकान संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले मृतक ने सोशल मीडिया instagram पर भावुक पोस्ट भी किया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला और पंखे से लटके शव को बरामद किया. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा घटना छुरा थाना क्षेत्र का है. यहां पैराडाइज सेलून के संचालक गोलू सेन ने instagram पर एक भावुक पोस्ट लिखा. गोलू ने दुकान में पंखे पर फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने पैराडाइज सेलून पहुंचकर शव बरामद किया. जहां से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

instagram पर सेड स्टोरी की थी पोस्ट
गोलू सेन (35 साल) ने सुसाइड करने से पहले अपने instagram अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में लिखा था कि मेरी भगवान से एक ही प्रार्थना है, मरने के बाद दोबारा ऐसी जिंदगी मत देना. छुरा पुलिस जल्द ही आत्महत्या की वजह का पता लगाएगी.
खरियाररोड बागबाहरा रोड में जबरदस्त एक्सीडेंट 3 की मौत, 5 घायल, जांच में जुटी पुलिस