IPL में सनराइजर्स ने रचा हिस्ट्री… हेड और अभिषेक ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IPL

IPL  SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 166 रन के टारगेट को 58 गेंदों में हासिल करके इतिहास रच दिया. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 167 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इसके साथ ही उसने आईपीएल में इतिहास रच दिया.

2008 का रिकॉर्ड टूटा

IPL इतिहास में 150 या उससे अधिक रन के टारगेट को सनराइजर्स ने सबसे कम ओवरों में हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में उसने 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यह पहली बार हुआ है जब 150+ रन के टारगेट को किसी टीम ने आईपीएल में 10 ओवरों के अंदर हासिल कर लिया. इससे पहले 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई के खिलाफ 12 ओवर में 155 रन का टारगेट चेज कर लिया था. राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 13.1 ओवर में 150 रन बनाकर मैच को जीता था. वहीं. मुंबई इंडियंस ने 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 13.5 ओवर में 157 रन का टारगेट चेज कर लिया था.

यहां पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती का असर आज गरज के साथ बारिश, जानें 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

IPL में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर

167/0 (9.4) सनराइजर्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, हैदराबाद, 2024

158/4 सनराइजर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024

148/2 सनराइजर्स बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024

141/2 मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स, हैदराबाद, 2024

IPL में सनराइजर्स

दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड टूटा

सनराइजर्स ने 100 से ज्यादा रन के टारगेट को सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया. उसने इस मैच में 62 गेंद शेष रहते हुए 166 का टारगेट चेज कर लिया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 में ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 गेंद शेष रहते हुए 116 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई में 48 गेंद शेष रहते 155 रन का टारगेट चेज कर लिया था.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template