T20: भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका परास्त, तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बनाया शतक…

T20: भारत

नई दिल्ली T20। एक पारी में 2 शतक. 23 छक्के. 135 रन से जीत… भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार देर रात वांडरर्स में ऐसी तबाही मचाई, जिसे क्रिकेटफैंस जल्दी नहीं भूलने वाले हैं. यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच था. भारत ने इस मैच में 283 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 148 रन पर समेट दिया. भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा और संजू सैमसन रहे. इन दोनों ने ही मैच में शतक बनाए. यह पहला अवसर था जब किसी T20 मैच में भारत के दो बैटर्स ने शतक लगाए हैं. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को चौथे T20 मैच में 135 रन के विशाल अंतर से हराया. यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. यह T20 इतिहास में पहला मौका है, जब भारत ने किसी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 3 मैचों में हराया है. भारत ने सीरीज का पहला, तीसरा और चौथा मैच जीता. दक्षिण अफ्रीका मेजबान होकर भी सीरीज में सिर्फ एक मैच जीत पाया.

संजू-अभिषेक ने मनचाही शुरुआत दी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच शुक्रवार देर रात जोहानेसबर्ग में खेला गया. भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की. ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने 5.5 ओवर में 73 रन की साझेदारी कर भारत को मनचाही शुरुआत दी. उन्होंने इस दौरान मेजबान गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. लेकिन यह तो ट्रेलर था. फिल्म तो अभिषेक शर्मा (18 गेंद में 36 रन) के आउट होने के बाद शुरू हुई.

तिलक वर्मा ने खेली तूफानी पारी

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा मैदान पर उतरे. उन्होंने पिछले ही मैच में शतक लगाया था. तिलक ने ऐसे बल्लेबाजी शुरू की, जैसे तीसरे T20 मैच में खत्म की थी. इस मुंबईया बैटर ने आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और देखते ही देखते संजू सैमसन से भी आगे निकल गए. इन दोनों बैटर्स के बीच जैसे शतक पूरा करने की होड़ मच गई, जिससे मैदान पर रनों का तूफान आ गया.

संजू के बाद तिलक ने भी बनाया शतक

संजू सैमसन ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया तो तिलक वर्मा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर अपने 100 रन पूरे किए. संजू ने 51वीं गेंद में शतक बनाया, तो तिलक वर्मा ने 41 गेंद में ही यह कमाल कर लिया. भारत ने इस मैच में 23 शतक लगाए. इसके साथ ही उसने एक पारी में 22 शतक लगाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

तिलक का लगातार दूसरा शतक

यह तिलक का लगातार दूसरा शतक है तो संजू ने अपने पिछले 5 मैचों में 3 शतक बनाए हैं. उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 मैच में शतक बनाया था. संजू ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले और चौथे मैच में शतक बनाया.

210 रन की नाबाद साझेदारी

तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने 210 रन की नाबाद साझेदारी की. यह T20 मैच में भारत की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. भारत ने इस साझेदारी की बदौलत 1 विकेट पर 283 रन का स्कोर बनाया. यह टी20 मैचों में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत T20 मैच में 297 रन का स्कोर भी बना चुका है.

अर्शदीप ने झटके 3 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के लिए 284 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने इसे और असंभव बना दिया. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया तो अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन को भी चलता कर दिया. इस बीच हार्दिक पंड्या भी रियान रिकल्टन को आउट कर चुके थे. नतीजा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 10 रन हो गया.

रमनदीप सिंह ने दिया आखिरी झटका

10/4 की स्थिति से किसी भी टीम के लिए जीतना असंभव था. यह संभव हुआ भी नहीं. ट्रिस्टन स्टब्स (43), डेविड मिलर (36) और मार्को यानसेन (29) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर अपनी टीम को बमुश्किल भारत के स्कोर से आधा रास्ता पार कराया. रमनदीप सिंह ने लुथो सिपाम्ला को आउट कर अफ्रीकी टीम को आखिरी झटका दिया. भारत ने अफ्रीकी टीम को 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर किया और 135 रन से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें...

Edit Template