होम

T20 World Cup: इंग्लैंड ने 19 गेंद में जीता मैच, ध्वस्त हुआ सारा रिकॉर्ड, विरोधी दहशत में

इंग्लैंड webmorcha

नई दिल्ली।  इंग्लैंड ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान पर रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. इंग्लिश टीम ने करो या मरो के मुकाबले में ओमान का 19 गेंद में ही काम तमाम कर दिया. बटलर एंड कंपनी ने पहले तो ओमान को महज 47 रन पर समेटा. फिर 101 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. यह T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में गेंद बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने 2014 में नीदरलैंड को 100 गेंद बाकी रहते हराया था.

इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीद मजबूत कर ली है. इंग्लैंड की टीम अब अपने ग्रुप बी 3 अंक लेकर तीसरे नंबर पर आ गई है. इंग्लैंड से अधिक अंक ऑस्ट्रेलिया (6) और स्कॉटलैंड (5) के ही हैं. नामीबिया 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. ओमान (0) की टीम अपने चारो मैच हार गई और पॉइंट टेबल में उसका खाता भी नहीं खुला.

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 50 ट्रेने रद्द, रेलवे ने दी जानकारी

स्पष्ट है सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को ना सिर्फ जीत की जरूरत थी, बल्कि इसका अंतर भी बड़ा होना चाहिए था. तभी वह स्कॉटलैंड से नेट रनरेट में आगे निकलती. इंग्लैंड ने ऐसा ही किया. उसने ओमान को महज 13.2 ओवर में 47 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद महज 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस जीत के बाद उसके पॉइंट टेबल में 3 अंक हो गए हैं. इंग्लैंड (3.081) का नेट रनरेट भी अब स्कॉटलैंड (2.164) से बेहतर है.

webmorcha
T20 World Cup: इंग्लैंड ने 19 गेंद में जीता मैच

आदिल राशिद प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन लेग स्पिनर आदिल राशिद ने किया. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 11 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 12-12 रन देकर 3-3 विकेट झटके. ओमान की ओर से सिर्फ एक शोएब खान (11) ही दोहरी रनसंख्या छू सके.

सॉल्ट ने पारी की पहली 2 गेंद पर छक्के लगाए

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत की. आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले ओपनर फिल सॉल्ट (12) ने पहली 2 गेंद पर छक्का लगाया और तीसरी गेंद पर आउट हो गए. कप्तान जॉस बटलर ने 8 गेंद में 24 रन की नाबाद पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ने 2 गेंद में 8 रन बनाए. विल जैक्स 5 रन बनाकर आउट हुए.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...