चाय वाले महापौर, रायपुर BJP दफ्तर में शानदार स्वागत

चाय वाले महापौर

रायपुर। रायगढ़ के चाय वाले महापौर का रायपुर BJP  दफ्तर में भव्य स्वागत हुआ, BJP नेता अजय जमवाल ने कहा, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रायगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर श्री जीवर्घन चौहान जी से सौजन्य भेंट हुई। तीन दशकों से सामाजिक जीवन में सक्रिय चौहान चाय की गुमटी चलाकर आत्मनिर्भर होकर सदैव आमजनों के साथ जुड़े रहे हैं। चहूंओर चाय वाले महापौर की चर्चा है जो बूथ के अध्यक्ष से रायगढ़ के प्रथम नागरिक बनने का यात्रा तय की है। मैं उनकी विशाल विजय के साथ ही वे समृद्ध रायगढ़ के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में जुटेंगे इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।

बाम्हनसरा की चौपाल ने सुनाई सजा : पक्ष में वोट नहीं देने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, मानसिक तनाव में ग्रामीण ने खाया जहर

ये भी पढ़ें...

Edit Template