महासमुंद। पटपरपाली-बाम्हनडीह मिडिल स्कूल के बच्चे 19 अक्टूबर को बेहद उत्साहित दिखे। यहां की शिक्षिका सुमन चंद्राकर ने अपने पुत्र श्रीनिधि और श्रेयांश चंद्राकर के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों समेत गांव के गणमान्य नागरिकों को न्योता भोज कराया।
शिक्षका का मानना है कि घर में मां-बाप अपने बेटे-बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए अनेक संसाधन उपलब्ध कराते हैं, ठीक उसी प्रकार शिक्षक की जिंदगी में छात्र-छात्राएं उनकी संतानों की तरह महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए औषतन सभी शिक्षक समय-समय पर इस जिम्मेदारी के तहत अपने स्कूल के बच्चों की आवश्यकता को यथासंभव पूरा करने का प्रयास करते हैं।
धूमधाम से मनाई गई जन्मदिन
न्योता भोज पर पर प्रधान पाठक केवल टंडन ने बताया कि हालांकि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। समय-समय पर अतिरिक्त पूर्ण स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार प्रदान करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। इससे सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित होती है। समाज के अग्रणी और सक्षम लोग विवाह के वर्षगांठ, जन्मदिन, राष्ट्रीय पर्व आदि विशेष अवसरों पर स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वल्पहार या पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं।
एक ही दिन में यहां तीन आयोजन
शिक्षिका के बच्चे के जन्मदिन के अलावा यहां मिडिल के बच्चे सांस्कृतिक ज्ञान परीक्षा में भाग लिए इसके अलावा पालकों की बैठक ली गई। जिसमें प्रधानपाठक ने बालकों की उपस्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पालकों से कहा कि यहां लड़कियों का शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो रही है, लेकिन बालकों की उपस्थिति को लेकर पालकों को अगाह किया।
इस अवसर पर शिक्षक श्रद्र्धा महानंद, फिरोज ठाकुर, प्रतीक चंद्राकर के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजु साहू, गमला यादव समेत गांव के गणमान्य नागरिक सुरीत साहू, श्यामलाल साहू, छगन साहू, मनोज चंद्राकर, सच्चिज्ञान उपाध्याय, कनक साहू, हवन साहू, यूकुमार साहू, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यहां देखें वीडियों…