Aghan month आज से शुरू हुआ अगहन का पवित्र माह, जानें क्या है इसका भगवान श्रीकृष्ण से संबंध और व्रत-त्योहार की तारीख

Aghan month आज से शुरू हुआ अगहन

Aghan month: हिन्दू धर्म में साल के सभी 12 महीने बहुत खास होते हैं. सभी माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के साथ कार्तिक का महीना समाप्त हो गया है. इसके बाद से हिंदू कैलेंडर के 9वें महीने अगहन यानी मार्गशीर्ष की शुरुआत हो गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये महीना भगवान कृष्ण को समर्पित होता है. आइए जानते हैं इस महीने का महत्व, व्रत-त्योहार और कृष्ण जी से संबंध.

Web Morcha 02 1

अगहन माह की शुरुआत

हिंदू पंचाग के मुताबिक, अगहन महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 16 नवंबर शनिवार को सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर हो रही है. वहीं, इस ति​थि का समापन रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा. उदयातिथि को देखते हुए अगहन माह का शुभारंभ 16 नवंबर से होगा.

अगहन माह का समापन

पंचांग के अनुसार किसी भी महीने का समापन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के साथ होता है. ऐसे में अगहन माह का समापन 15 दिसंबर को होगा.

अगहन महीने का श्री कृष्ण का संबंध

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगहन महीने में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि जप तप और ध्यान करने से व्यक्ति के बिगड़े हुए कार्य पूरे हो जाते हैं. साथ ही भगवान कृष्ण मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं को अगहन मार्गशीर्ष बताया है. कृष्ण जी कहते हैं…

बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम्। मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकर

अर्थात – मैं सामों में बृहत्साम, छन्दों में गायत्री, मासों में मार्गशीर्ष और ऋतुओं में वसन्त ऋतु मैं हूं. इस श्लोक के माध्यम से श्रीकृष्ण ने स्वंय को मार्गशीर्ष महीना बताया है.

अगहन मार्गशीर्ष महीने के व्रत-त्योहार

16 नवंबर 2024: वृश्चिक संक्रांति

18 नवंबर 2024: गणाधिप संकष्टी चतुर्थी

22 नवंबर 2024: कालभैरव जयंती

23 नवंबर 2024: कालाष्टमी

26 नवंबर 2024: उत्पन्ना एकादशी

28 नवंबर 2024: प्रदोष व्रत

29 नवंबर 2024: मासिक शिवरात्रि

30 नवंबर 2024: दर्श अमावस्या

06 दिसंबर 2024: विवाह पंचमी

07 दिसंबर 2024: चंपा षष्ठी

08 दिसंबर 2024: भानु सप्तमी

11 दिसंबर 2024: गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी

12 दिसंबर 2024: मत्स्य द्वादशी

13 दिसंबर 2024: प्रदोष व्रत

14 दिसंबर 2024: दत्तात्रेय जयंती

15 दिसंबर 2024: धनु संक्रांति और मार्गशीर्ष पूर्णिमा

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें...

Edit Template