बागबाहरा 03 मार्च 2025/ विकासखंड के ग्राम पंचायत पटपरपाली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज किए नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सरपंच लता कमलेश टाण्डेय ने सरपंच के तौर पर शपथ ग्रहण कर ग्राम विकास को बढ़ाने एवं सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उनका लाभ पहुंचाने और बिजली, पानी, सड़क के साथ जनता कि मुलभूत सुविधाएं प्रदान करने कि शपथ ग्रहण कर पंचों को भी बधाई देते हुए कहा कि अब हमें एक टीम कि तरह मिल कर विकास करना है।

नवनिर्वाचित पंचों ने भी ग्राम पंचायत का विकास पर एक मत होकर शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह में र विशेष रूप से यहां पहुंचे पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री दीवान ने पंच सरपंच को बधाई देते हुए ग्राम विकास में एक जूट होकर साथ करने पर जोर दिया।

सरपंच के साथ पंचों ने ली शपथ
शपथ लेने वाले में लता कमलेश टाण्डेय सरपंच पद पर, पंच पद पर थलेश्वरी साहू, हवंत कुमार साहू, हेमलता साहू, मुकेश कुमार गुप्ता, सुनीता साहू, रामचद्र यादव, कल्पना तिवारी, धानबाई साहू, कांती साहू, मोहन साहू, चैतराम, धनउ राम साहू शामिल रहे ।
शपथ ग्रहण के साक्षी बने ग्रामीण
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा, शिवप्रसाद उपाध्याय, सुरीत साहू, मोतीलाल तिवारी, कनक साहू, मनोज चंद्राकर, नरेंद्र साहू, नीरज साहू, राजु तिवारी, सुन्दर साहू, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू साहू, गमला यादव सचिव बेदनाथ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मंच का संचालन कमलेश टाण्डेय ने किया।