जहां हुआ आतंकी हमला, वह जगह है धरती का स्वर्ग, देखें तस्वीर

धरती का स्वर्ग

heaven on earth: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले आज यह जन्नत खून से लथपथ हो गया है. जिस जगह नापाक मंसूबों वाले आतंकियों का हमला हुआ वह जगह तो न सिर्फ हमारे इतिहास बल्कि हमारी आत्मा में बसती है. पहलगाम वो जगह है जहां भगवान शिव अमरनाथ जाते हुए नंदी को यही रहने के लिए कहा था. पहलगाम को बेशक लोग मिनी स्विटजरलैंड कहते हो लेकिन इसकी खुबसूरती स्विटजरलैंड से कहीं ज्यादा है.

धरती का स्वर्ग

जानें पहलगाव के बारे में

पहलगाव श्रीनगर से 92 KM की दूरी पर है लेकिन बेहतरीन सड़क की मदद से आप यहां सिर्फ डेढ़ घंटे में पहुंच सकते हैं. पहलगाम समंदर से 2740 मीटर ऊपर है. इसकी कुदरती खुबसूरती और यहां का समृद्ध संस्कृति किसी को बरबस अपनी ओर खींच लेती है. यहां का दृश्य हूबहू स्विटजरलैंड की तरह है.

धरती का स्वर्ग

पहगाम की मचलने वाली घाटियां

पहलगाम में कई घाटियां हैं. इनमें सबसे फेमस में अरू वेली और बेताब घाटी है. अरू घाटी में वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी है जहां कई बेहद खास जीव रहते हैं. यहां से पहलगाम की वादियों को निहारने में मजा आता है. यहां की जैव विविधता कमाल की है जहां कई किस्मों के जीवों का संरक्षण भी किया जाता है.

धरती का स्वर्ग

वैसरण घाटी-जहां हमला हुआ

यहां की घाटियों में सबसे मशहूर बैसरन घाटी है. इसे ही मिनी स्विटजलैंड कहा जाता है. वैसरन घाटी को ही मिनी स्विटजलैंड कहा जाता है. बैसरन बहुत बड़ा घास का मैदान है जो दूर तक फैली है. यह घने देवदार के जंगलों और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यह पहलगाम की कुदरती खुबसूरती का आनंद लेने, घुड़सवारी करने और पिकनिक मनाने के लिए एक आदर्श जगह है.

धरती का स्वर्ग

लिडरवाट-पिकनिक स्पॉट

पहलगाम में लिडरवाट को सबसे शांत माना जाता है. यहां बहुत कम लोग रहते हैं और पूरी वादी हरी-भरी है. यहां अंग्रेज लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते थे. यहां से सिंध वैली के लिए लोग ट्रैक करना शुरू करते हैं.

धरती का स्वर्ग

पहलगाम गोल्फ कोर्स

पहलगाम को गोल्फ कोर्स संभवतः दुनिया का सबसे खुबसूरत गोल्फ कोर्स है. चारों तरफ पहाड़ों और जंगलों से घिरा घास और फूलों की वादियों में ही बसा है यह गोल्फ कोर्स. यह समुंद्रतल से 2400 मीटर उंचाई पर स्थित है.

धरती का स्वर्ग

पंचतरनी

पंचतरनी में सबसे अधिक विहंगम दृश्यों को देखा जा सकता है. यह अमरनाथ मार्ग के रास्ते में पड़ता है. अमरनाथ यात्रियों के लिए यह पड़ाव स्थल है. इसकी घाटियां पूरी तरह से बर्फ से ढकी रहती है. पंचतरनी कुदरती खुबसूरती के लिए जानी जाती है.

धरती का स्वर्ग

चंदनवाड़ी

चंदनवाड़ी की खुबसूरत वादियों में लिद्दर नदी के साथ भुल-भुलैया है जहां दोनों तरफ प्राचीन पहाड़ों के बीच से लिद्दर नदी बहती है.चंदनवाड़ी पिकनिक स्पॉट के लिए आइडियल जगह है. यहां दूर तक बर्फ की चादरें बिछी रहत है जहां लोग स्नो स्कीइंग करते हैं.

ये भी पढ़ें...

Edit Template