महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म, शिंदे ने माना BJP को बड़ा भाई, देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय!

मुंबई. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद

मुंबई. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म होने की स्थिति पर है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने PM नरेंद्र मोदी से कहा कि आप जो फैसला करें, मैं उस फैसले को स्वीकार करूंगा. मैंने अमित शाह और मोदी से कहा कि मैं कभी बाधा नहीं बनूंगा. CM पद की रेस में BJP के देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुकाबला है.

एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद, जिन्होनें हमें शानदार जीत दिलाई. मैं CM नहीं, आम कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महायुति गठबंधन ने योजनाएं चलाई हैं. एकनाथ शिंदे ने PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद कि उन्होंने जनता का काम करने की मजबूती दी.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरा समर्थन दिया तभी महाराष्ट्र में विकास कार्यों में तेजी आई. हम बाला साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े. एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी को फैसला लेना है और जो फैसला वो लेगी मुझे मंजूर है. मैं नाराज नहीं हूं. मैं यहां काम करने आया हूं. यह एक ऐतिहासिक जनादेश है और हमें बहुत मेहनत करनी होगी. हम लोगों की सरकार हैं. शिंदे ने कहा कि मैं लाड़की-बहिनी, लड़का-भाऊ योजना से खुश हूं. लोगों को इनका लाभ मिल रहा है. शिंदे ने कहा कि लोग हमेशा सोचते हैं कि ‘मैं उनका मुख्यमंत्री हूं’ उनके परिवार का सीएम हूं.

महायुति गठबंधन की अभूतपूर्व जीत

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं सभी सभी पत्रकारों का स्वागत करता हूं. महायुति गठबंधन को जो जीत हासिल हुई इसके लिए जनता का आभार है. ये अभूतपूर्व विक्ट्री है. शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने का जो सपना बाला साहेब ठाकरे का था, वो मोदी और अमित शाह ने पूरा किया. मोदी और अमित शाह मजबूती से पीछे खड़े रहे और भरपूर सहयोग किया. शिंदे ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री को वो पूरा समर्थन देंगे.

अमित शाह के साथ बैठक में होगा CM के नाम का फैसला

गौरतलब है कि गुरुवार को शिवसेना, NCP और BJP के महाराष्ट्र के नेताओं के साथ अमित शाह के साथ मिलकर तीनों दलों की बैठक होगी. उसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा. मगर अब फिलहाल ये तो साफ हो गया कि राज्य के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होने वाले हैं.

 

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template