मन्नत का मुर्गा गायब! रुक गई शादी, शांति बनाए रखने की जुगत में पुलिस… पढ़िए पड़ोस का झगड़ा

मन्नत का मुर्गा

रोचक मामला। जमीन से शुरू हुई लड़ाई मुर्गे की चोरी तक पहुंची, अजीब उलझन में अंबिकापुर पुलिस।

सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम लमगांव इन दिनों चर्चा में है। यहां एक ऐसा मामला सामने आया जिसने गांववालों को चौंका दिया है। यहां के एक ग्रामीण में पुलिस में चोरी की शिकायत की है। ये कोई मामूली चोरी नहीं है, बल्कि मन्नत के मुर्गे की चोरी है। गांव के फहीमुद्दीन का कहना है कि उनके मन्नत के मुर्गे को किसी ने चुरा लिया है। उसके संदेह की सुई पड़ोसी ताज मोहम्मद की ओर है। मामला जन चर्चा में तब आया जब फहीमुद्दीन ने रघुनाथपुर पुलिस चौकी में मुर्गा चोरी की शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, पर सुनवाई नहीं हुई। वह शिकायत को लेकर अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उनके मुर्गे की चोरी हुई है और आरोपी पर कार्रवाई की जाए। फहीमुद्दीन का दावा है कि यह कोई साधारण मुर्गा नहीं था, बल्कि बेटे की शादी की मन्नत पूरी होने पर इसे चढ़ाने का संकल्प लिया गया था। परंतु, मन्नत पूरी होने से पहले ही मुर्गा गायब हो गया।

मन्नत का मुर्गा
प्रतिकात्मक फोटो

मामला सिर्फ मुर्गे की चोरी का नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक लंबी लड़ाई छिपी है। दरअसल, फहीमुद्दीन और उनके पड़ोसी ताज मोहम्मद के बीच वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों के बीच का यह विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इसी बीच, जब मुर्गा चोरी हुआ, तो फहीमुद्दीन ने शक जताया कि पड़ोसी ने ही इस हरकत को अंजाम दिया है। उनका मानना है कि जमीन के विवाद की आग अब मन्नत के मुर्गे तक पहुंच गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि फहीमुद्दीन की शिकायत दर्ज कर ली गई है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या वाकई में यह चोरी जमीन विवाद का हिस्सा है या कोई और वजह है।

फिलहाल, गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जमीन विवाद ने अब मुर्गे की चोरी का रूप ले लिया है। इस मुर्गे के चोरी होने से न केवल फहीमुद्दीन के बेटे की मन्नत अधूरी रह गई, बल्कि गांव में शांति का माहौल भी बिगड़ गया है। अब देखना यह है कि पुलिस जांच में क्या निकलता है और क्या फहीमुद्दीन को उनका मन्नत का मुर्गा वापस मिलता है या नहीं।

ये भी पढ़ें...

Edit Template