रायपुर: पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करने का दौर जारी है. इसी कड़ी में पूर्व मिनिस्टर शिवकुमार डहरिया का बंगला भी खाली हो गया है. यह बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आवंटित किया गया है. लेकिन बंगला खाली करने के दौरान लाखों का साजो सामान गायब हो गया है. बंगले में ना तो एसी है और ना ही LED टीवी. बंगले से मॉड्यूलर किचन सहित कई कीमती सामान और फर्नीचर गायब हैं.
कार्यालय से गायब हुआ LED टीवी: शिवकुमार डहरिया के बंगले में जो कार्यालय है, वहां उनका एक कक्ष था. जिसमें पूर्व मंत्री बैठकर विभागीय कामकाज निपटाते थे. इस कक्ष में एक बड़ी एलइडी टीवी थी. साथ ही एसी भी लगी हुई थी. कई अन्य साजो सामान इस कक्ष में लगे हुए थे, जो अब नदारत हैं. इसके बाद के अन्य कमरों की भी यही स्थिति है. वहां भी ऐसी सहित कई कीमती सामान गायब हो गए हैं.
बंगले से मॉड्यूलर किचन भी गायब: पूर्व मंत्री शिव डहरिया बंगले के जिस हिस्से में रहते थे, उस हिस्से की भी यही स्थिति है. उनके हॉल से लेकर बेडरूम तक के एसी और LED टीवी सभी गायब हैं. मॉड्यूलर किचन भी लोग उखाड़ कर ले गए हैं. यहां तक की किचन में एक नल की टोटी तक नहीं बची है.
कांच के गेट सहित सीसीटीवी कैमरे भी गायब: जिस गेट से शिवकुमार डहरिया अपने भवन में प्रवेश करते थे. वहां एक समय विशाल कांच का गेट हुआ करता था, जो अब नहीं है. इसे भी उखाड़ कर ले गए हैं. इसके अलावा बंगले की शोभा बढ़ा रहे चमकते दमकते लाइट के खंबे भी अब यहां मौजूद नहीं है. इतना ही नहीं इस बंगले में लगाए गए CCTV भी उखाड़ कर ले जाया गया है. शायद इसकी वजह यह रही हो कि बंगले में सामान चोरी का कोई भी सबूत न मिल सके.
मंत्री जायसवाल ने जांच की कही बात: बहरहाल, यह बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आवंटित किया गया है. उन्होंने बंगले से गायब साजो समान और चोरी की घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही पूरे मामले की जांच की भी बात कही है.