महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के टोगोंपानी पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा इस गांव में पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बनाई गई, बरसात के दिनों में मरीजों को खाट से उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। बीते 10 साल से यहां के जनप्रतिनिधि गांव को अनदेखा किया है, कई बार मांग करने के बाद भी अनसुनी की गई। इस गांव की अबादी करीब 300 है। इन ग्रामीणों ने बीते दिन गांव में बैठक कर निर्णय लिए हैं कि इस गांव से कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
बतादें, इस गांव में 100 प्रतिशन आदिवासी निवासरत हैं। लेकिन विकास के नाम पर यहां जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा करते आ रहे हैं। यहां पहुंचने के लिए चार पगडंडी रास्ता है, लेकिन एक भी सही नहीं जिसमें ठीक से चला जा सकें। गांव में किसी भी स्थानों पर सीसी रोड का निर्माण नहीं किया जा सका है। यहां बरसात के दिनों ने पहुंचना काफी कठिन है। तकरीबन 60 से 70 घर निवासरत हैं, जो कच्चे मकान पर रहते हैं उपेक्षा का शिकार इस गांव में प्रधानमंत्री योजना से बनने वाली मकान की संख्या 5 से 6 हैं जिसमें से एक भी पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हो पाया है।
ग्रामीण ब्रम्हा ठाकुर, टीकम ठाकुर, वेदसिंग, चुम्मन साहू, भुपेन्द्र ठाकुर, मकरध्वज ने बताया कि लंबे से यहां पगड़डी सड़क को पक्की सड़क और छोटे-छोटे नालों में पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं। आश्वासन के अलावा यहां कुछ नहीं मिला इसलिए पूरे ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिए हैं।
सरायपाली हाइवे में खड़ी ट्रक में यात्री बस टकराई 1 की मौत, कई घायल