छत्तीसगढ़ के 8 जिले में रक्षाबंधन पर होगी झमाझम बारिश

webmorcha.com

रक्षाबंधन के खुबसूरत पर्व पर बारिश मजा किरकिरा कर सकता है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग IMD ने 8 जिले में मुसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राखी के त्योहार के दिन यदि झमाझम बारिश होती है तो पर्व  का मजा खराब हो सकता है. राखी के दिन छुट्टी होती है ऐसे में बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए जाती हैं. छुट्टी का दिन होने के चलते बच्चे और बड़े दोनों त्योहार मनाकर घूमने जाते हैं. मौसम विभाग IMD की अलर्ट यदि सच साबित होती है तो आपकी मुश्किलें इस दिन बढ़ सकती हैं.

रक्षाबंधन पर बारिश अलर्ट: मौसम विभाग IMD ने रक्षाबंधन के त्योहार के दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का असर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों पर होगा. बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश होने के साथ ही अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. रक्षाबंधन के दिन अगर बारिश होती है तो बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

8 जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक आने वाले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के जिले बारिश से सराबोर होने वाले हैं. जिन जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें सरगुजा. जशपुर, कोरिया शामिल हैं. बारिश का येलो अलर्ट मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा के लिए भी जारी किया गया है. तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात: मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं. निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा बढ़ सकता है. बारिश के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम के भी हालत बन सकते हैं. त्योहार का मौसम होने और सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते लोगों को बारिश से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template