महासमुंद. हाइवे 53 में एक ड्राइवर से लूट की घटना के मामले में तुमगांव पुलिस (Police) ने आरोपी दो युवक और एक युवती के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, एकराम कुमार पिता रामप्रसाद यादव (25 साल) निवासी नयाटोला राघवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना(बिहार) 1 फरवरी को अपने ट्रक क्रमांक OD 09 L 5394 में एबीस कंपनी राजनांदगांव से मुर्गी दाना भरकर ओडिशा के बालासोर के लिए शाम करीबन 5 बजे निकला था।
रात करीबन 1 बजे NH 53 रोड स्थित ढाबा में खाना खाने के बाद निकला, कुछ दूर चलने के बाद नींद आने लगा तो वह अपने ट्रक को NH 53 रोड के सर्विस रोड पार्किंग में खड़ा कर सो गया, जब 2.50 बजे सोकर उठा तो 02 लड़के और एक लड़की उसके पास आकर बोले थोड़ा आगे आओ बात करनी है।
तब वे तीनों कुछ दूर जाकर प्लांट के पास पुलिया के आगे रूके। प्रार्थी भी वहां पर जाकर रूका। जब गाड़ी से उतरा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और प्रार्थी से मोबाइल और पर्स ले लिया। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी की आंखों में कुछ डाल दिया जिससे जलन होने लगा और मुर्गीदाना से भरी ट्रक क्रमांक OD 09 L 5394 को भी लूट कर भाग निकले। इसके बाद प्रार्थी भागते हुए पास के प्लांट में पहुंचा। जहां उपस्थित गार्ड से सम्पर्क कर उसके मोबाईल से अपने मालिक को घटना की जानकारी दी।
महासमुंद तुमगांव पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बर्ड फ्लू नियंत्रण: रायगढ़ चिकन पकाते हुए पाए जाने पर 8 होटलों पर 65 हजार का लगाया जुर्माना