अबकी बार दिल्ली में किसकी सत्ता, रिजल्ट के पहले Exit Poll जानें इसे कैसे तैयार की जाती है?

Exit Poll

अबकी बार दिल्ली की सत्ता पर किसका कब्जा रहेगा, यह 8 फरवरी 2025 को रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन, इसके पहले Exit Poll के आंकड़े कुछ हद तक पिक्चर साफ कर देंगे. बुधवार को दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान समाप्त होने के बाद Exit Poll के आंकड़े जारी किए जाएंगे. कई एजेंसियां इसे जारी करेंगी. चुनाव से पहले एजेंसियों ने ओपिनियन पोल जारी किया था, लेकिन अब एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.

जानें दिल्ली का Exit Poll कैसे तैयार किया जाता है, यह ओपिनियन पोल से कितना अलग होता है और क्या है इसको लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन.

EXIT Poll क्या है, कहां से मिलता है डाटा?

Exit Poll का सीधा सा मतलब है, बाहर निकलना. इसे तैयार करने का तरीका भी यहीं से शुरू होता है. जब मतदाता चुनाव में वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे सवाल-जवाब के माध्यम पूछा जाता है कि उसने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट दिया. इसके लिए Exit Poll करने वाली एजेंसियां अपने एजेंट को पोलिंग बूथ के बाहर खड़ा रखती हैं.

आमतौर पर एक पोलिंग बूथ पर हर 10वें वोटर से सवाल किए जाते हैं. अगर पोलिंग बूथ बड़ा है तो हर 20वें मतदाता से सवाल पूछे जाते हैं. मतदाताओं से मिलने वाली जानकारियों की एनालिसिस की जाती है और बताने की प्रयास की जाती है कि चुनाव के नतीजे कैसे होंगे? किसे जीत और किसे हार मिल सकती है.

कैसे 5 चरणों में तैयार होता है Exit Poll?

Exit Poll तैयार करने के 5 चरण होते हैं. पहला है सैम्प्लिंग. इस चरण में सर्वे करने वाली एजेंसियां उन पोलिंग स्टेशन का चुनाव करती हैं जहां से मतदाताओं की राय ली जाती है. दूसरा चरण होता है सवाल-जवाबों को तय करने का. एजेंसी यह तय करती है कि मतदाता से कौन-कौन से सवाल पूछे जाएंगे और क्यों? इन सवाल-जवाबों में मतदाता की उम्र, जेंडर, उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया और क्यों दिया, किसने उनके निर्णय को प्रभावित किया? ऐसे कई सवाल होते हैं.

तीसरा चरण है डाटा कलेक्शन का. मतदाता के सवाल-जवाब की मदद से डाटा इकट्ठा किया जाता है. चौथे चरण में, मिले डाटा की एनालिसिस की जाती है. पार्टी या पोलिंगबूथ वार कहां किस पार्टी की जीत हो सकती है, यह जानकारी तैयार की जाती है.

पांचवा और आखिरी चरण होता है, इसके एरर को खत्म करके इसे जारी करने का. आमतौर पर एग्जिट पोल तैयार करने वाली एजेंसियां मीडिया संस्थानों के जरिए इन्हें जारी करती हैं. कुछ मीडिया संस्थान खुद अपना Exit Poll तैयार करते हैं, जिन्हें मतदान के बाद जारी किया जाता है ताकि इसका असर मतदान पर न पड़े. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, मतदान खत्म होने के बाद भी इसे जारी किया जाएगा.

Weekly Rashiphal (03 से 09 Feb) इस सप्ताह इनका खुलेगा भाग्य, जाने 12 राशियों का हाल

ये भी पढ़ें...

Edit Template