महासमुंद हाई अलर्ट। जिले के सिरपुर क्षेत्र में एक बार हाथियों की धमक हो गई है। बता दें, जिले में अब तक हाथियों के कुचलने से दर्जनों मौत हो गई है। फारेस्ट विभाग ने ग्रामीणों को चिन्हाकिंत क्षेत्र में न जाने की हाई अलर्ट चेतावनी जारी किया है। वन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, वन मंडल महासमुंद में हाथी का नाम ( ME2 (बबलू) एक छोटा दंतैल हाथी ओडिशा से है,वहीं 3 दंतैल हाथी कक्ष क्रमांक 132 131 80 133के वन विकास निगम के बांस प्लांट के जंगल में विचरण कर रहा है। फारेस्ट के मुताबिक हाथियों की वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 132 132 के बांस प्लांट के जंगल में विचरण कर रहे हैं। *
इन गांवों के लिए हाई अलर्ट
हाई अलर्ट ग्राम अमलोर मरौद रायकेरा नांदबारूद छताल सुकुलबाय केशलडीह तालझर खिरशाली बदौरा अचानकपुर फुसेराडीह के ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। वन विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी जंगल न जावे, सतर्क रहें सुरक्षित रहें एक दूसरे को सचेत करे हाथी, दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें।
साप्ताहिक राशिफल, इन राशियों के लिए यह हफ्ता होगा बेहतरीन
https://www.facebook.com/webmorcha