छत्तीसगढ़ किसानों के लिए आज बड़ा दिन, आज 12 मार्च को खाते में आएंगे ₹13000 करोड़

छत्तीसगढ़ किसान

रायपुर। छत्तीसगढ़ किसानों के लिए आज बड़ा दिन. छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है. कृषक उन्नति योजना के तहत 12 मार्च को किसानों को धान की अंतर राशि मिलेगी. विष्णु के सुशासन में लगभग 13,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंचेंगे.

छत्तीसगढ़ के CM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर किए पोस्ट में कहा, विष्णु सरकार का पक्का है इरादा. निभायेंगे किसानों से किया हर वादा. कृषक उन्नति योजना से कृषक समुदाय समृद्ध होगा.

किसानों को मिलेंगे 3100 रुपये प्रति क्विंटल

छत्तीसगढ़ के किसानों को 12 मार्च को जारी की जाएगी ₹917 प्रति क्विंटल धान की अंतर राशि, इस प्रकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कुल ₹3100 प्रति क्विंटल मिलेंगे. छत्तीसगढ़ के 24 लाख से अधिक किसानों को के खाते में ₹13,000 करोड़ रुपये की अंतर राशि पहुंचेगी.

बता दें कि खरीफ सीजन 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से 4 फरवरी तक धान खरीद की गई थी.  किसानों से एमएसपी पर लगभग 147 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी. BJP ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में किसानों को बोनस देने की बात कही थी. अब सरकार बनने के बाद अपनी गारंटी को पूरा कर रही है.

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, जानें कब से, कई जिले में फिर हो सकती है बारिश

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template