आज चौखड़ी में चक्काजाम, बिजली गुस्सा को लेकर सड़क पर उतरेंगे लोग!

गंभीर हुआ बिजली समस्या

महासमुंद। आज कोमाखान चौखड़ी में लोगों ने चक्काजाम का एलान किया गया है। बता दें, लगातार बिजली की समस्या गंभीर होते जा रही है। बिजली को लेकर आम लोगों से लेकर किसानों में भारी गुस्सा है। लो-वोल्टेज समेत अघोषित बिजली कटौती ने हद कर दी है। लोगों का गुस्सा पर सड़क पर दिखने लगा है। लगातार बीते 1 महीना से भी अधिक समय हो गया लेकिन बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है। इसी को लेकर 9 मार्च को जिले के कोमाखान चौखड़ी कोमाखान में चक्काजाम करने का ऐलान लोगों ने किया है।

लोगों में भारी गुस्सा

संयोजक किसान संघर्ष  समिति के अंकित बागबाहरा ने बताया कि लगातार डबल इंजन सरकार से गुहार लगाने के बावजूद रवि की खाड़ी फसल होने पर भी पूरे क्षेत्र में बिजली साँय साँय गोल हो रही है। शासन के इस रवैये से फसल मरने को है, जबकि किसानों के है की बिजली अन्य प्रदेशों को बेची जा रही है , बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या के त्वरित समाधान के लिए दिनांक 9 मार्च को दोपहर 1 बजे से कोमाखान चौकड़ी में चक्का जाम किया जावेगा।

किसान हो रहे प्रभावित

इस समय खेतों में रबी फसल लगा हुआ है। लेकिन बिजली की अघोषित कटौती और लोवोल्टेज की समस्या के कारण खेतों में लगे बोर से पर्याप्त पानी खेतों तक पहुंचाने में किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण फसल खराब हो रही है। वहीं दूसरी ओर इस वक्त छात्र-छात्राओं का परीक्षा का समय है, बिजली की खराब व्यवस्था के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

CG, 65 वर्षीय बुजुर्ग के फोन में दिखा महिला नग्न तस्वीर, फिर आगे जो हुआ आप भी जानिए

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template