Aaj Ka Rashifal 16 मार्च रविवार 2025: दैनिक राशिफल से हम अपने आने वाले समय का ज्योतिष गणना से ज्ञात करते हैं। ज्योतिष गणना एक ऐसी वृहद शास्त्र है जो विज्ञान के साथ-साथ चलने वाला है। ग्रह नक्षत्र एक ऐसी गणना है जिसके माध्यम से हम अपने भविष्य पर आने वाले संकेत को समझते हैं। आइए जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का राशिफल…
मेष Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार आज रविवार कर्ज से छुटकारा मिलेगा, बिजनेस करने वालों को निवेशकों से सहायता मिलेगी. लव पार्टनर के साथ मौज-मस्ती में दिन गुजरेगा. आपके अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में बदल देगा. वर्कप्लेस पर मेहनत से आप सभी का दिल जीतने में कामयाब होंगे.
वृषभ Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार आज धन लाभ होते होते रुक सकता है. वर्कप्लेस पर दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आपके परिवार में आपको प्राथमिकता मिलेगी. संडे परिवार के साथ बाहर जा सकते हैं. आज भागदौड़ अधिक रहेगी. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार वाले फैमली सुख-सुविधा में कमी आएगी. बिजनेस में इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो किसी बड़े की सलाह जरुर लें. संडे होने के बावजूद भी एकाएक न चाहते हुए भी ऑफिस के काम से ट्रैवल करना पड़ सकती है. वर्कप्लेस पर बेकार की एक्टिवीटी से आप अपना और ऑफिस का समय बर्बाद करेंगे.
कर्क Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वाले आज भाई की संगत पर नजर रखें. वर्कप्लेस पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खानपान को लेकर अलर्ट रहें. लव औ शादीशुदा लाइफ में संबंधों में मधुरता आएगी.आप संगत को लेकर एलर्ट रहें, अच्छे ज्ञानी और सकारात्मक लोगों की संगत में रहने से आप में उत्साह बढ़ेगा. बड़े बुजुर्ग लोगों का सम्मान करें उनके संपर्क में रहे क्योंकि उम्रदराज लोगों की सलाह फायदेमंद साबित होगी.
सिंह Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वालों को नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा. लव और शादीशुदा लाइफ में पार्टनर की मदद से आपके कार्य समय पर पूरे होंगे. वृद्धि, सर्व अमृतसिद्धि योग के बनने से बिजनेस से आप को मुनाफा होगा.वर्कलोड बढ़ने से चिंता बढ़ सकती है. सेहत अच्छी रहेगी.
कन्या Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वालों का मन अशांत रहेगा. फैमली में किसी की हेल्थ में सुधार हो सकता है. परिवार में किसी रिश्तेदार के घर जाने की प्लैनिंग बन सकती है.कठिन परिश्रम उन्नति के द्वार खोलने में मदद करेगा, जॉब करने वालों के साथ बिजनेसमैन भी स्वयं भी मेहनत के लिए तैयार रहें.
तुला Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वालों के नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी. आपका कोई ऑफिस का ट्रिप कैंसिल हो सकता है. सोशल लेवल पर समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. लव और शादीशुदा लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है.आपका मन और बुद्धि दोनों का तालमेल आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा, इसे सही दिशा में खर्च करें.
वृश्चिक Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वाले प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें.शेयर बजार, मुनाफा बाजार में इंवेस्ट करने की प्लैनिंग बन सकती है. बैंक बैलेंस में वृद्धि करने के लिए बिजनेसमैन को मेहनत का स्तर ऊंचा करके रखना होगा, तभी आप अपने सपनों को साकार कर सकेंगे.स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी.
धनु Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वालों की राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है. बिजनेस में कम्यूनिकेशन बेहतर होने से मॉर्केट में आपकी पकड़ मजबूत रहेगी. नशे से संबंधित लत पड़ने की प्रबल आशंका बन रही है, अतः इस प्रकार के व्यक्ति व वातावरण से दूर रहने के प्रयास करें. वर्कप्लेस पर चल रहे किसी प्रोजेक्ट को पूरा करके किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर सकते है.
मकर Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वालों को धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर प्रमोशन की चाह रखने वालों को चाह पुरी हो सकती है.आप क्रोध में आकर पार्टनर या दोस्त को कुछ अपशब्द बोल सकते हैं, यदि ऐसा हो जाता है तो माफी मांगने में देर न करें. ऑफिस में किसी की बुराई न करें क्योंकि षड्यंत्र काफी तेजी से चल रहे हैं.
कुंभ Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वाले खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरतें. लव लाइफ में पार्टनर की भावनाओं को समझते हुए ही व्यवहार करें. संडे के दिन को बर्बाद न करें. फैमली में प्रॉपर्टी से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. संतान की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रहेंगे. आपको प्रसन्नता खोजनी है, क्योंकि लाइफ में सबसे जरूरी चीज खुशी है.
मीन Aaj Ka Rashifal
16 मार्च रविवार राशि वालों को साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. बिजनेस में किए गए हार्डवर्क का आपको पॉजीटिव रिजन्ट मिलेगा. वर्कप्लेस पर टीमवर्क और अपने टैलेंट से किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे. फैमली में किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा. लव और शादीशुदा लाइफ में पार्टनर को घर के कुछ रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.